रिपोर्ट की मानें तो अगले महीने तक सरकार मुनाफाखोरी रोकने के लिए विस्तार से गाइडलाइन जारी कर सकती है.
इस गाइडलाइन के जरिये जीएसटी परिषद की कोशिश यह रहेगी कि मुनाफाखोरी करने वाली कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो, इसके साथ ही कारोबारी आम ग्राहकों तक इनपुट टैक्स क्रेडिट का फायदा पहुंचे,वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की उस मांग को खारिज किया, जिसमें उन्होंने जीएसटी में एक ही टैक्स स्लैब में रखने की मांग की थी, हालांकि उन्होंने संकेत दिए कि जीएसटी के मौजूदा टैक्स स्लैब की संख्या घटाई जा सकती है.