Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

रतलाम: पुलिस प्रशासन होश में आओ जैसी बुलंद आवाज के साथ हिंदू जागरण मंच ने भरी हुंकार, सीएम के नाम दिया ज्ञापन, देखें वीडियो

खबरगुरु (रतलाम) 17 फरवरी। लव जिहादियों का पुलिस द्वारा समर्थन करने पर हिंदू जागरण मंच ने बुधवार को हुंकार भरते हुए कलेक्टोरेट में घेराव किया। पुलिस प्रशासन होश में आओ होश में आओ, लव जिहादियों का समर्थन करना बंद करो, बंद करो, वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारों के साथ कलेक्ट्रेट गूंज गया।

ज्ञापन का वाचन करते हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पंड्या

हिंदू जागरण मंच के कार्यकताओं ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन। ज्ञापन का वाचन हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पंड्या ने किया। कलेक्टर गोपाल चंद डाड को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की गई। इस दौरान सैकड़ों की तादाद में युवक और महिलाएं मौजूद रही।

ज्ञापन के दौरान उपस्थित हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता

पुलिस ने नहीं किया तत्परता से कार्य

हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष राजेश कटारिया ने खबरगुरू डॉट कॉम से चर्चा में बताया कि पिछले समय में लव जिहाद की आधा दर्जन घटनाएं हो गई, कानून होने के बावजूद भी पुलिस ने तत्परता से कार्य नहीं किया। लव जिहादियों को पुलिस द्वारा खुला समर्थन दिया जा रहा है। इस कारण लव जिहाद की घटनाएं बढ़ती जा रही है। ज्ञापन में घटनाओं का जिक्र भी किया गया।

इन घटनाओ को लेकर दिया ज्ञापन

सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि

🔴 5 फरवरी को आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 13 वर्षीय बालिका से दूसरे समाज विशेष का युवक 3-4 दिनों तक खाली पड़े मकान में अनैतिक कृत्य करता रहा। सूचना के बाद पुलिस उक्त मकान से बालिका और आरोपी को थाने ले गई, जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 5 घण्टो तक कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट लिखने की बजाए पुलिस बालिका पर ही दबाव बनाने का कार्य करती रही। पुलिस द्वारा कार्रवाई में देरी करने और आरोपी को बचाने का प्रयास किया गया। सामाजिक संगठनों द्वारा पुलिस अधिकारियों के समक्ष पूर्व में भी आशंका व्यक्त की थी कि आरोपी और उसके साथी बालिका एवं उसके परिवार को डराएंगे, धमकाएंगे, इसके बावजूद पुलिस अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया और बालिका और उसके परिवार पर दबाव बनाकर बालिका को धारा 164 के तहत दिए जाने वाले बयान को बदलने पर मजबूर किया।

🔴 कुछ दिनों पूर्व समाज विशेष के ही युवक के मोबाईल फोन में लड़कियों के अश्लील फोटो एवं वीडियो थे। पुलिस के संज्ञान में पूरा मामला आने के बावजूद भी पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कोई गंभीर कार्रवाई नहीं की।

🔴 शहर में कुछ ऐसे गिरोह सक्रिय है जो नाबालिक बच्चियों का उपयोग कर युवकों से अवैध वसूली करते है। ये गिरोह शहर के युवकों से पहले फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से नाबालिग लड़कियों से मित्रता कराकर दुष्कर्म के लिए दबाव बनाते है। एक माह पूर्व शहर में दुष्कर्म की ऐसी ही घटना हुई थी। घटना के बाद गिरोह सक्रिय होकर आरोपी से 10 लाख रुपए की मांग करने लगे। शहर में ऐसे सक्रिय गिरोह के खिलाफ विस्तृत जांच कर कार्रवाई की जाए।

🔴 करीब डेढ़ वर्ष पूर्व स्कूली छात्रा से दुष्कर्म किया और आरोपियों द्वारा रुपए भी वसूल किए गए। इस घटना से शहर में जबरदस्त आक्रोश फैला था जिसमें हजारों लोगों द्वारा रैली निकाल कर विरोध दर्ज कराया था। बावजूद इसके पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। नजीजतन लव जिहाद और वसूली की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। कई प्रकरण तो सामाजिक प्रतिष्ठा के चलते दबा दिए जाते है।

🔴 शहर के कई क्षेत्रो में ऐसे कैफे संचालित हो रहे है जो लव जैहाद का केन्द्र बनते जा रहे है। इन पर पुलिस की निगरानी होना चाहिए और कैफे रात 10 बजे के पहले बंद किए जाए। इन्ही ज्वलंत मुद्दों को लेकर हिन्दू जागरण मंच ने ज्ञापन दिया और मांग की गई कि इस प्रकार के मामलों में पुलिस तत्परता से कार्रवाई करें ताकि लव जैहाद जैसे आपराधिक मामलो पर नियंत्रण किया जा सकें।

ज्ञापन सौंपने के दौरान ये थे मौजूद
ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष राजेश कटारिया, हिंदू जागरण मंच के विभाग संयोजक मनोहर परिहार, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र वर्मा, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की प्रदेश सह संयोजक अनीता कटारिया, रजनी यादव, नेहा सोलंकी, महिमा लोधवाल, इशिका जोशी, पपीहरा सुरोलिया, विष्णुकांता पांचाल भारतीय लाहौरी, आशा भाटी, भारतीय पाटीदार सपना दुबे, वंदना जोशी, कैलाश यादव, महेश डोडियार, सूरज चौहान, प्रवीण नायक, जितेंद्र सिसोदिया, राकेश कुमावत, कुलदीप माहेश्वरी, कमलेश ग्वालियरी, जगदीश पाटीदार, मिथिलेश मालवीय, महावीर चौहान, सूर्या पाटीदार, सुरेश कुमार, राहुल सिसोदिया, विजय राय यादव, नारायण बैरागी, मानस पुरोहित, अभिषेक उपाध्याय, देवी सिंह गुर्जर, अनिल देवड़ा, मोनू कुशवाह, राहुल डागर राहुल परमार, अखिल पोखरना, बलबीर सिंह, सिद्दू, अर्जुन चौहान, अशोक गुर्जर, मुकेश वसुनिया, श्याम नगर, राहुल सिंह गोयल, पवन परिहार, योगेंद्र सोलंकी, दशरथ पवार श्रवण चौधरी, दिनेश चौधरी, मनोज पाटीदार, रोहित पाटीदार, दशरथ राठौर, धर्मेंद्र राठौर, लक्ष्मण लबाना, कमल लबाना सहित सैकड़ों हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदू जागरण मंच ने लव जेहादियों को बचाने पर पुलिस के खिलाफ दिया ज्ञापन

Share This Post

admin

Related Posts

Read also x

error: Content is protected !!