खबरगुरु (इंदौर) 29 जनवरी। इंदौर नगर निगम की एक बेहद ही शर्मनाक हरकत सामने आई है। स्वच्छता रैंकिंग में लगातार चार बार नंबर 1 रहे इंदौर को शुक्रवार शाम वायरल हुए वीडियो ने शर्मसार कर दिया। वीडियो में नगर निगम के कर्मचारी शहर के बेसहारा बुजुर्गों को डंपर में मवेशियों की तरह ठूंस-ठूंसकर लाए और पड़ोसी जिले की सीमा पर छोड़कर जाने लगे।
मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने यह वीडियो शूट करते हुए बताया कि निगमकर्मी बुजुर्गों को सड़क किनारे फेंकने आए हैं और बुजुर्गों को इंदौर नगर निगम का गाड़ी में भरकर लाया गया है। जब गांव वाले वीडियो बनाने लगे और कर्मियों को फटकारा तो कर्मी उन्हें फिर गाड़ी में बैठाने लगे।
दो कर्मचारियों को किया बर्खास्त
वीडियो किसने बनाया है और कब का है ये तो साफ नहीं है लेकिन इस वीडियो में जो हरकत कैद है वो बेहद ही शर्मनाक है। वैसे तो इन बुजुर्गों को वृद्धा आश्रम में भी छोड़ा जा सकता है लेकिन नगर निगम ऐसा न करते हए उनके साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया जाता है। नगर निगम के कर्मचारियों की संख्या तीन थी, जो यह अमानवीय काम कर रहे थे। फिलहाल इस मामले में दो कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है।
मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने यह वीडियो शूट करते हुए बताया कि निगमकर्मी बुजुर्गों को सड़क किनारे फेंकने आए हैं और बुजुर्गों को इंदौर नगर निगम का गाड़ी में भरकर लाया गया है। जब गांव वाले वीडियो बनाने लगे और कर्मियों को फटकारा तो कर्मी उन्हें फिर गाड़ी में बैठाने लगे।