जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ रुकने का नाम नहीं ले रही है, कुपवाड़ा में हुई मुठभेड़ में पैरा मिलिट्री फोर्स का एक जवान शहीद हो गया है, और दो जवानो के घायल होने की भी खबर है. इसके बावजूद सुरक्षा बलों ने जल्द जंगल में छिपे बैठे आतंकियों के खात्मे का भरोसा जताया है|हालांकि भारतीय सुरक्षा बल लगातार आतंकियों को ढेर कर रहे हैं. बुधवार को फिर सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई. इससे पहले मंगलवार को सेना ने घाटी में घुसे लश्कर के तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया…ये आतंकी हंदवाड़ा के मगम इलाके के एक घर में छिपे थे. सुरक्षा बल ऑपरेशन ऑल आउट के जरिए घाटी में आतंकियों के सफाए में लगे हुए हैं, भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन ऑलआउट चलाया जा रहा है. इस साल अब तक इस ऑपरेशन में घाटी में 170 से ज्यादा आतंकियों का खात्मा किया जा चुका है|
हिजबुल मुजाहिद्दीन के 43 आतंकवादी, लश्कर-ए-तैयबा के 57 और जैश-ए-मोहम्मद के 15 आतंकवादी ढेर किए जा चुके हैं. इनके अलावा 69 आतंकवादी ऐसे भी मारे गए जिनके बारे में ये पता लगाया जाना बाकी है कि उनका ताल्लुक किन आतंकी संगठनों से था|