खबरगुरु (इंदौर) 12 अगस्त। इंदौर की मूक बधिर छात्रा वर्षा डोंगरे ने ‘मिस इंडिया अवार्ड’ हासिल कर कीर्तिमान रचा है। खास बात यह कि आगरा में आयोजित सामान्य प्रतिभागियों की ‘स्टार लाइन मिस इंडिया कांटेस्ट’ में 1 हजार प्रतियोगी शामिल हुई थी जिसमें 40 का चयन हुआ और उसमें वर्षा ने यह उपलब्धि हासिल की।
वर्षा डोंगरे अपनी इन्हीं उपलब्धियों के साथ इंदौर के कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि मेरे माता-पिता भी मूकबधिर है, मैं शहर वासियों और परिवार के सहयोग से एक मात्र मिस इंडिया प्रतियोगिता में प्रतिभागी थी जो कि मूक बधिर थी और इस प्रतियोगिता में सफलता अर्जित की। वर्षा डोंगरे ने मीडिया से चर्चा संकेतिक भाषा की जानकारी जानकार के माध्यम से की।
माता-पिता, छोटी बहन और चाचा भी मूक-बधिर हैं
उत्तर प्रदेश के आगरा में 5 अगस्त को हुए ‘स्टार लाइन मिस इंडिया कांटेस्ट’ आयोजित किया गया था। इन सब प्रतियोगियों में वर्षा ही अकेली मूक बधिर प्रतियोगी थीं, अन्य सभी सामान्य थी। वर्षा बीकॉम सेकंड ईयर की छात्रा है। उसे माता-पिता, छोटी बहन और चाचा भी मूक-बधिर हैं। कुछ साल पहले ही वर्षा के पिता की मौत हुई है। पिताजी का सपना था कि वह जिंदगी में बहुत अच्छा काम करें।
[/box]