सीबीआई टीम करीब 11.50 बजे आरोपी को रेयान स्कूल लेकर पहुंची।, उनके साथ प्रद्युम्न की उम्र का एक छोटा बच्चा और गुलाबी टेडी बीयर भी था। सीबीआई टीम करीब 4 घंटे स्कूल में रही।
– आरोपी से 8 सितंबर की सुबह प्रद्युम्न की हत्या से पहले और बाद की एक्टिविटीज पर सिलसिलेवार पूछताछ की गई। इस दौरान सीबीआई टीम ने कई जगहों के बीच की दूरियां नापीं और वहां आने-जाने का टाइम नोट किया।
– आरोपी डमी प्रद्युम्न को बाथरूम में लेकर गया। वहां टेडी बियर देकर उससे पूछा कि प्रद्युम्न को चाकू कैसे मारा था और उसके बाद कहां-कहां गया था? माली, टीचर व बाकी स्टाफ को भी वहीं खड़ा किया गया, जहां वह हत्या वाले दिन खड़े थे। इनके मूवमेंट की टाइमिंग भी नोट की गई।
गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को 7 साल के बच्चे का मर्डर कर दिया गया था। बॉडी टॉयलेट में मिली थी। इस मामले में पुलिस ने स्कूल बस के कंडक्टर अशोक कुमार को अरेस्ट किया था।