16 नवंबर को हर साल भारत में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन साल 1966 में प्रेस कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया (पीसीआई) ने अपना कार्य शुरू किया था| प्रथम प्रेस आयोग (1954) ने पीसीआई बनाने की सिफारिश की थी, जिसकी स्थापना 4 जुलाई, 1966 को हुई थी। प्रथनमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मेडियाकर्मियो को बधाई दी।
विश्व में आज लगभग 50 देशों में प्रेस परिषद या मीडिया परिषद है। भारत में प्रेस को ‘वाचडॉग’ एवं प्रेस परिषद इंडिया को ‘मोरल वाचडॉग’ कहा गया है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस, प्रेस की स्वतंत्रता एवं जिम्मेदारियों की ओर हमारा ध्यान आकृष्ट करता है।