कांग्रेस के अगले अध्यक्ष के लिए चयन प्रक्रिया की कवायद शुरू हो गई है, गुजरात के सियासी रण में राहुल जिस रंग में दिख रहे हैं…वो रंग अब और चोखा होने वाला है. बता दें कि सुबह तकरीबन एक घंटे चली CWC की बैठक में पार्टी के सांगठनिक चुनावों और राहुल के अध्यक्ष पद पर ताजपोशी को लेकर चर्चा हुई थी,सूत्रों की मानें तो विधानसभा चुनावों से ऐन पहले राहुल गांधी को पार्टी आलाकमान की कुर्सी सौंपी जा सकती है, 4 दिसंबर तक इच्छुक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं, 5 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. कांग्रेस को इस साल के अंत तक सांगठनिक चुनाव पूरा करना है| नए अध्यक्ष के चुने जाने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अधिवेशन में इस पर मुहर लगेगी और नई कांग्रेस वर्किंग कमिटी चुनी जाएगी, कांग्रेस वर्किंग कमिटी पार्टी में फैसले लेने वाली सर्वोच्च इकाई है|