🔴 सुबह के 10 बजने के बाद से ही मुश्किल हो रहा घरों से निकलना
खबरगुरु (रतलाम) 9 मई । इस बार गर्मी एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है। रतलाम में तो अप्रैल महीने की गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं मई में शुरूआत में पारा 46 डिग्री पर पहुंच गया है। चिलचिलाती लू के बीच आसमान से आग बरस रही है। सुबह से लेकर देर शाम तक चिलचिलाती धूप व गर्म हवाएं वातावरण को पूरी तरह गर्म रखती हैं।
तेज धूप व गर्म हवाओं से लोग बेहाल
सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 46 डिग्री पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री रिकार्ड किया गया। रविवार को 44.6 डिग्री था जो आज सोमवार को 46 डिग्री तक पहुंच गया। ऐसे में दिन ढलने के बाद भी शहरवासियों को गर्मी से राहत नहीं मिली। गर्मी, तेज धूप व गर्म हवाओं के कारण घर से बाहर निकला दूभर हो गया है। धूप के तेवर ऐसे हैं कि सुबह के 10 बजने के बाद से ही घरों से निकलना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है। सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग ही जरूरी काम होने पर बाहर निकल रहे हैं। धूप व गर्म हवाओं ने लोगों को खूब परेशान किया। मौसम विभाग के अनुसार गर्मी से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद कम हैं।