Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

आदि शंकराचार्य के दर्शन और सांस्कृतिक एकता पर केंद्रित व्याख्यानमाला सम्पन्न

खबरगुरु (रतलाम) 9 मई । अद्वैत वेदांत दर्शन के प्रखर प्रवक्ता आदि गुरु शंकराचार्य जी की जयंती सप्ताह के पावन अवसर पर आदि शंकराचार्य जी के दर्शन और सांस्कृतिक एकता पर केंद्रित व्याख्यानमाला श्री मेहंदीकुई बालाजी मंदिर परिसर रतलाम में म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखण्‍ड रतलाम द्वारा आयोजित कि गयी।

व्‍याख्‍यानमाला में मुख्य वक्ता श्रृंगेरीमठ कांची कामको‍टी पीठ के दंडी स्‍वामी आत्‍मानंद जी सरस्‍वती महाराज, हरिहर उदासीन अखाडा से राज राजेश्‍वरी मुनि महाराज, विधिक जागृति ज्ञान विज्ञान पीठ अध्‍यक्ष पं. संजय शिवशंकर दवे, मुख्‍य अतिथि म.प्र. जन अभियान परिषद उपाध्‍यक्ष (राज्‍य मंत्री दर्जा) विभाष उपाध्‍याय, कार्यक्रम कि अध्‍यक्षता एमआईडीएच कमेटी,भारत सरकार सदस्‍य अशोक पाटीदार,विशेष अतिथि समाजसेवी मनोहर पोरवाल, समाजसेवी निमिष व्‍यास, समाजसेवी गोंविद काकानी, चेतन शर्मा, मेंहदीकुई बालाजी जनकल्‍याण न्‍यास के सहसचिव पुनित भारद्वाज उपस्थित रहे।

म.प्र. जन अभियान परिषद उपाध्‍यक्ष (राज्‍य मंत्री दर्जा) विभाष उपाध्‍याय ने कहा कि राष्‍ट्र को सही दिशा देने के लिये महापुरूषों का स्‍मरण आवश्‍यक है इसी दिशा में परिषद द्वारा प्रदेश के 313 विकासखण्‍ड में एकात्‍म पर्व के अंतर्गत शंकर व्याख्यानमाला सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है, अधिकांश समस्याएं हमारे व्यक्ति केंद्रित होने के कारण उत्पन्न हुई हैं, भारतीय दर्शन सदैव सिद्धांत केंद्रित रहा है। जब विभिन्न मत-मतांतरों में एकता लाने की आवश्यकता हुई, तब आचार्य शंकर का प्रादुर्भाव हुआ और उन्होंने करुणा पूर्ण रूप से सभी मतों को संस्कारित कर वैदिक दर्शन अद्वैत वेदांत दर्शन का प्रचार किया।

श्रृंगेरीमठ कांची कामको‍टी पीठ के दंडी स्‍वामी आत्‍मानंद जी सरस्‍वती महाराज ने कहा कि शंकर 3 वर्ष के थे तभी इनके पिता का देहांत हो गया था। बेहद प्रतिभाशाली होने के कारण शंकर 6 वर्ष की उम्र में ही प्रकांड पंडित हो गए थे। इन्होंने सभी वेदों और शास्त्रों का अध्ययन कर लिया था। मात्र 16 साल की उम्र तक ये 100 से अधिक ग्रंथों की रचना कर चुके थे। फिर ये अपनी माता से सन्यासी बनने के लिए अनुमति मांगने लगे। लेकिन माता सुभद्रा इसके लिए तैयार नहीं थी। फिर अपनी निरंतर हठ से इन्होंने माता को सन्यास के लिए मना लिया।

इन्होंने पूरे भारत का भ्रमण किया और सनातन धर्म की परंपराओं को पुन: जीवित किया। सनातन धर्म के प्रचार के लिए इन्होंने 4 मठों की स्थापना की। आज भी इन मठों के गुरुओं को शंकराचार्य की उपाधि प्राप्त होती है।

विधिक जागृति ज्ञान विज्ञान पीठ अध्‍यक्ष पं. संजय शिवशंकर दवे ने बताया कि आदि शंकराचार्य भारत में चारों दिशा में धुमकर 04 मठों की स्‍थापना कर भारत को एकता के सूत्र में बांधकर एकांतवाद, वेदवाद, एकात्‍मवाद व जीवन दर्शन को जन जन तक पहॅुचाया आज पुन: सभी विषयों का आत्‍मसात करने की आवश्‍यकता है।

एमआईडीएच कमेटी,भारत सरकार सदस्‍य अशोक पाटीदार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने वेदांत के ‘सत्य एक है’ पाठ को भारत ही नहीं, सारी दुनिया के गले उतार दिया था। आचार्य शंकर के बाद संभवत: विवेकानंद ही उनकी कोटि के आध्यात्मिक महापुरुष में ठहरते हैं, यह दुर्योग ही है कि स्वामी विवेकानंद को भी श्री आचार्य शंकर की तरह ही बहुत थोड़ा जीवन मिला। आचार्य शंकर ने तो मात्र बत्तीस वर्ष की उम्र में जो कर दिखाया, वह अकल्पनीय है। उन्होंने एकत्व का आध्यात्मिक दर्शन प्रदान किया, जिसे हम अद्वैतवाद के रूप में जानते हैं, भारत ही नही पश्चिम में भी जिसका प्रसार सही अर्थों में अपने समय में स्वामी विवेकानंद ने किया।

कार्यक्रम में अन्‍य अतिथियों द्वारा भी विचार प्रकट किये गये। कार्यक्रम में निर्वाणषटकम् का पाठ तनु पाटीदार व नीरूपमा पाटीदार द्वारा प्रस्‍तुत किया गया तथा रूद्र महाकाल सेवा समिति के ऋषभ सोनी व संदीप कसेरा द्वारा रूद्राष्‍टकम प्रस्‍तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सलोनी पावेचा के द्वारा किया गया, अतिथि परिचय व कार्यक्रम की रूपरेखा परिषद के जिला समन्‍वयक रत्‍नेश विजयवर्गीय के द्वारा तथ आभार श्री मेंहदीकुई बाला जी जनकल्‍याण न्‍यास के सहसचिव पुनित भारद्वाज के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में विकासखण्‍ड समन्‍वयक रतनलाल चरपोटा, स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं के प्रतिनिधि, समाजसेवी, प्रबुद्वजन, प्रस्‍फुटन समिति सदस्‍य,सीएमसीएलडीपी छात्र व मेंटर्स आदि उपस्थित रहे। अतिथियों को रूद्राक्ष माला, शाल व श्रीफल भेंट किया गया सभी आगुतंको को विधिक जागृति ज्ञान विज्ञान पीठ अध्‍यक्ष पं. संजय शिवशंकर दवे के द्वारा रूद्राक्ष का नि:शुल्‍क वितरण किया गया। 

Share This Post

admin

Related Posts

Read also x

error: Content is protected !!