खबरगुरु (रतलाम) 04 फरवरी । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रतलाम आ रहे है। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां चाक-चौबंद हो गई है। सीएम डोसीगांव तथा श्यामाप्रसाद मुखर्जी नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वे 101 ईडब्ल्यूएस हितग्राहियों को ग्रहप्रवेश करवाएंगे ।
पलसोड़ा, डोसीगांव सहित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे
पलसोड़ा में पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और फिर मेडिकल कॉलेज होते हुए सैलाना रोड से पावर हाऊस रोड, दो बत्ती चौराहा होकर श्री कालिका माता मंदिर जाएंगे। मुख्यमंत्री माताजी के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। मित्र निवास रोड, फव्वारा चौक होते हुए कलेक्टोरेट कार्यालय पहुँचेंगे और वहां विभिन्न विभागों द्वारा रतलाम के विकास के लिए 5 सालों में होने वाले कार्यों की कार्ययोजना का प्रेजेंटेशन देखेंगे। कलेक्ट्रेट में 5 वर्षीय विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
विधायक चेतन्य काश्यप ने अधिकारियों के साथ किया सभास्थल की तैयारियों का अवलोकन
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के रतलाम प्रवास पर डोसीगांव में सभास्थल की तैयारियों का अवलोकन विधायक चेतन्य काश्यप, दिलीप मकवाना, जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा ने आयुक्त नगर निगम सोमनाथ झारिया, अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक गेहलोत एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमन्त चौहान व निगम अधिकारियों के साथ किया।
यह रहेगा सीएम का कार्यक्रम
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सीएम दोपहर 12.35 बजे बंजली हवाई पट्टी पर उतरेंगे। यहां से वे विभिन्न स्थानों से होते हुए डोसीगांव पहुंचेंगे जहां प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बने 432 ईडब्ल्यूएस, 96 एलआईजी और 96 एमआईजी भवनों के लोकार्पण के साथ ही अन्य विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे और लोकार्पण करेंगे। अध्यक्षता रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप करेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि रतलाम सांसद गुमानसिंह डामोर होंगे। इसके बाद 3:40 बजे बंजली हवाई पट्टी से वायुयान द्वारा भोपाल प्रस्थान कर जाएंगे।
इनका होगा लोकार्पण
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 432 ईडब्ल्यूएस, 96 एलआईजी, 96 एमआइजी भवन।
मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के तहत। पावर हाउस रोड एवं न्यू रोड
अमृत योजना के तहत कालिका माता एवं अमृतसागर उद्यान सौंदर्यीकरण
दीनदयाल नगर पुलिस थाना तथा पुलिस लाइन के आवास
इनके लिए करेंगे भूमि पूजन
अमृत सागर, पर्यावरणीय सुधार विकास एवं सौंदर्यीकरण
रतलाम ट्रांसपोर्ट नगर
रतलाम गोल्डन पार्क
सागोद रोड रेलवे फाटक ब्रिज चौड़ीकरण
रतलाम रिंग रोड (बंजली से मांगरोल फंटा)
स्वर्ण सागर आवासीय परियोजना, बिबड़ौद