खबरगुरु (रतलाम) 22 फरवरी। रतलाम जिले में सोमवार को कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी खुराक इंजेक्शन के रूप में दी जाना शुरू कर दी गई है। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, डीपीएम डॉ. अजहर अली, सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति, लेखापाल नवीन नागर, स्टाफ नर्स तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारियों ने कोविड-19 टीकाकरण में दूसरा डोज़ लगवाया।
टीकाकरण के दौरान कुल 144 अधिकारी, कर्मचारियों को बाल चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज में दूसरा डोज़ लगाया गया। जबकि 102 को पहला डोज़ लगा। अबतक जिले में 12358 हेल्थ केअर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहला डोज़ लग चुका है। रतलाम शहर के पुराना कलेक्टरेट और रेलवे हॉस्पिटल में नए फ्रंटलाइन वर्कर को पहला टीका लगाया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ननावरे ने टीकाकरण के बाद भी नियमित रूप से मास्क लगाने अपने हाथ धोने और 2 गज की दूरी का पालन करने की सलाह दी है।