🔴 शाम 6:15 पर शुरू हुई मतगणना
खबरगुरु (रतलाम) 9 मई। रतलाम प्रेस क्लब के चुनाव रविवार 8 मई को संपन्न हुए। जिसके परिणाम रात 8:30 बजे आए। अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मुकेश पुरी गोस्वामी को एवं सचिव की जिम्मेदारी यश शर्मा बंटी को मिली। विजय उम्मीदवारों की घोषणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी अभय शर्मा, वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी सुनील पारीख ने की। जैसे ही घोषणा की गई वैसे ही सभागार में उत्साह, उमंग और खुशियां छा गई। तत्पश्चात शहरभर में विजय जुलूस निकाला गया। श्री कालिका माता के दर्शन के बाद उसका समापन हुआ।
निर्वाचन से पहले क्लब की साधारण सभा हुई। इसमें आय-व्यय का पत्रक प्रस्तुत किया गया। साधारण सभा के दौरान सदस्य व पूर्व अध्यक्ष राजेश मूणत, नरेंद्र जोशी, रमेश टांक, दिलजीत सिंह मान, यश शर्मा (बंटी), वीरेंद्र हीतिया, गोविंद उपाध्याय, साजिद खान आदि ने विचार व्यक्त कर महत्वपूर्ण सुझाव रखे। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार ऋषि कुमार शर्मा, सुरेंद्र छाजेड़, अजयकांत शुक्ला, प्रेस क्लब के पूर्व पदाधिकारी शरद जोशी, राजेश मूणत, सुरेंद्र जैन, वीरेंद्र हितिया, भेरूलाल टाक, नरेंद्र अग्रवाल, नरेंद्र जोशी, आरिफ कुरैशी, ललित कोठारी, प्रियेश कोठारी, हेमंत कोठारी, भुवनेश पंडित, हरिवंश शर्मा, कमल सिंह यादव, सौरभ पाठक, अजीत मेहता, संतोष जाट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के राजेश पुरोहित, विजय मीणा, सुधीर जैन, ई खबर टूटे के संपादक तुषार कोठारी, एसीएन टाइम्स के संपादक नीरज शुक्ला, गुरु एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ उदित अग्रवाल, वैदेही कोठारी, अदिति मिश्रा, किशोर कुमावत, लगन शर्मा, सुनील डागा सहित अन्य पत्रकार एवं फोटोग्राफर मौजूद रहे। माताजी का निधन होने के बावजूद पूर्व सचिव अरुण त्रिपाठी भी मताधिकार का उपयोग उम्मीदवारों के लिए करने आए। निर्वाचन दोपहर 4 बजे शुरू होकर 5ः30 तक चला एवं शाम 6:15 बजे मतगणना की शुरुआत हुई। 85 मतदाताओं में से 80 मतदान में शामिल हुए।
अध्यक्ष पद पर मुकेशपुरी गोस्वामी 39 मत प्राप्त कर विजय हुए। निकटतम प्रतिद्वंद्वी गोविंद उपाध्याय को 24, सुरेंद्र जैन को 17 मत मिले। इसी तरह सचिव पद पर बंटी यश शर्मा ने 31 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। निकटतम प्रतिद्वंद्वी विजय मीणा को 27 तथा नीरज कुमार शुक्ला को 18 मत मिले।
उपाध्यक्ष के लिए 3 पदो पर 6 उम्मीदवार थे जिनमें से 3 उपाध्यक्ष चुने गए। हिमांशु जोशी को सर्वाधिक 56 मत मिले सुजीत उपाध्याय को 42 और अमित निगम को 36 मत मिले। हरिवंश शर्मा को 29, भेरूलाल टांक को 27 तथा भुवनेश पंडित को 11 मत मिले।
सहसचिव पद पर मुबारिक शैरानी को 55 तथा रमेंशचंद्र सोनी 50 मत प्राप्त कर विजयी हुए। अशोक शर्मा को 11 तथा नरेन्द्र अग्रवाल को 13 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद पर राजेंद्र केलवा विजयी हुए। चुनाव में कुल 85 में से 80 मतदाताओं ने हिस्सा लिया।
[box type=”shadow” ]यह रहे विजेता
उपाध्यक्ष : हिमांशु जोशी, सुजीत उपाध्याय, अमित निगम
कोषाध्यक्ष : राजेंद्र केलवा
सह सचिव : मुबारिक शेरानी, रमेश सोनी
निर्वाचित हुए उम्मीदवारों को निर्वाचन संपन्न कराने वाले जिम्मेदारों ने प्रमाण पत्र भेंट किए।[/box]
[box type=”shadow” ]
यह है कार्यकारिणी में
कार्यकारिणी के लिए सर्वाधिक मत हेमंत भट्ट को 61 मत तथा के के शर्मा को 57 मत मिले। कार्यकारिणी में हेमंत भट्ट, दिनेश दवे, कृष्णकांत शर्मा, दिलजीत सिंह मान, प्रदीप नागोरा, सिकंदर पटेल, नीरज बरमेचा, चंद्रशेखर सोलंकी, दिव्यराज सिंह राठौर, राजेश पोरवाल और शुभ दशोत्तर निर्वाचित हुए हैं। चुनाव को तरीके, सलीके और समय सीमा में पूर्ण करने की जिम्मेदारी का निर्वाह करने वाले मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा सहित टीम का निवृत्तमान अध्यक्ष श्री जैन ने स्वागत किया। [/box]