उज्जैन। श्रावण-भादों मास की तर्ज पर श्री महाकालेश्वर मंदिर से भगवान श्री महाकाल की कार्तिक माह में पहली सवारी सोमवार को नगर भ्रमण पर निकली। सवारी निकलने के पूर्व शाम 4 बजे महाकाल मंदिर के सभामंडप में भगवान श्री चन्द्रमौलिश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन किया गया। सवारी जैसे मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंचने पर पालकी में विराजित श्री चन्द्रमौलिश्वर भगवान का पुलिस के जवानों के द्वारा सलामी दी गई। सवारी में कलेक्टर संकेत भोंडवे उपस्थित थे।
कार्तिक माह की प्रथम सवारी विधिवत पूजन-अर्चन के बाद महाकाल मंदिर से गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए रामघाट क्षिप्रातट पहुंची। वहां पर भगवान महाकाल का क्षिप्रा के जल से अभिषेक कर पूजा-अर्चना की गई। पूजन-अर्चन के बाद भगवान महाकाल की सवारी रामघाट से गणगौर दरवाजा, मोड की धर्मशाला कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार होते हुए पुन: शाम को पालकी महाकाल मंदिर पहुंची। भगवान चन्द्रमौलिश्वर का सवारी मार्ग पर खड़े श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिया।