सोनी ने मंगलवार को CES 2018 में लास वेगास में कुछ नए ऑडियो डिवाइसेस को लॉन्च किया है. Apple के AirPods और Samsung के Gear IconX को टक्कर देते हुए इस जापानी कंपनी ने वायरलेस नॉयस कैंसेलेशन स्टीरियो हेडसेट और एक स्पोर्टी WI-S600N को पेश किया है. Sony WF-SP700N $179.99 (करीब 11,450 रुपये ), WF-SP600N की कीमत $149.99 (लगभग 9,540 रुपये), Sony MDR-1AM2 की कीमत $299.99 (लगभग 19,100 रुपये) और SRS-XB41, SRS-XB31 और SRS-XB21 की कीमत क्रमश: $249.99 (लगभग 15,900 रुपये), $149.99 (लगभग 9,540 रुपये) और $99.99 (लगभग 6,360 रुपये) रखी गई है. साथ ही कंपनी ने MDR-1AM2 हेडफोन और एक्सट्रा बेस वाले ब्लूटूथ स्पीकर के रेंज को भी पेश किया है. इसमें SRS-XB41, SRS-XB31 और SRS-XB21 शामिल हैं. ये सारे नए मॉडल फरवरी में किसी भी समय स्टोर में दिखाई दे सकते हैं.
सोनी का दावा है कि पोर्टेबल साइज होने के बावजूद WF-SP700N दुनिया का पहला नॉयस कैंसलिंग और स्प्लैश प्रूफ हेडफोन है. इसी तरह सोनी के WI-SP600N नेक बड्स में भी नॉयस कैंसलिंग फीचर है. ये 9 घंटे तक का प्लेबैक दे सकता है. WF-SP700N और WI-SP600N में कंपनी निकट भविष्य में गूगल असिस्टेंट देने की भी तैयारी कर रही है. इन सबमें सबसे खूब सोनी का WF-SP700N ऑडियो डिवाइस है. इन इयरबड्स को कॉर्ड फ्री बिल्ड वाला डिजाइन दिया गया है, जो AirPods और Gear IconX से मुकाबला करेगा.