खबरगुरु (भोपाल) 6 अप्रैल। मप्र बोर्ड की नौवीं व ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षाएं और दसवीं व बारहवीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं ली जाएंगी। 12 अप्रैल से आयोजित होने वाली इन दोनों परीक्षाओं के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने दो विकल्प दिए हैं। विकल्प एक ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन होगा। इस संबंध में मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह ने मंगलवार देर शाम आदेश जारी कर दिए।
निजी स्कूल के स्टूडेंट्स के पास दो विकल्प
पहले विकल्प में स्टूडेंट्स परीक्षा ऑनलाइन दे सकते हैं जबकि दूसरे विकल्प में स्टूडेंट्स को प्रश्न पत्र पर स्कूलों से वितरित होंगे। इसे छात्र घर पर हल करके आंसर शीट समय सीमा में स्कूल में जमा कराएंगे। सभी सरकारी स्कूलों में विकल्प दो अनुसार परीक्षाएं आयोजित होंगी, जबकि सभी निजी स्कूल एक या दो में से किसी एक विकल्प के अनुसार परीक्षाएं आयोजित कर सकेंगे।