खबरगुरु (रतलाम) 16 फरवरी। वेस्टर्न रेलवे मज़दूर संघ द्वारा रतलाम मंडल पर कार्यरत विभिन्न विभागो के कर्मचारियों की निम्न ज्वलंत समस्याओं का निराकरण नही होने पर की गई क्रमिक भूख हड़ताल का आज पांचवें दिन 16 फरवरी 2021 मंगलवार को संगठन के नेताओं को ज्यूस पिलाकर खत्म की गयीं ।
10 मांगों की मंज़ूरी का पत्र देकर दोपहर 1 बजे भूख हड़ताल खत्म करवाई
मीडिया प्रभारी गौरव दुबे ने बताया सोमवार को वेस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल द्वारा मज़दूर संघ के अध्यक्ष शरीफ खान पठान से बात करके भूख हड़ताल की सारी मांगों को मानते हुए खत्म करने को कहा । मंगलवार को रतलाम में मण्डल मंत्री बी.के. गर्ग व रफीक मंसूरी के नेतृत्व में चल रही भूख हड़ताल को मण्डल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता द्वारा चर्चा कर वरिष्ट मण्डल कार्मिक अधिकारी हर्षद वाणिया ने लिखित में 10 मांगों की मंज़ूरी का पत्र देकर दोपहर 1 बजे भूख हड़ताल खत्म करवाई ।
इन्होने ज्यूस पीकर समाप्त की हड़ताल
आज की भूख हड़ताल रफीक मंसूरी,चंपालाल गढ़वानी, वाजिद खान, गौरव दुबे, मोहित टांक पहलवान, अख्तर हुसैन, गौरव भटनागर,जोधराव मालव को ज्यूस पिलाकर खत्म की गई। एन.एफ.आई .आर के महामंत्री डा. एम राघ्वैया ने शरीफ खान पठान और बी.के.गर्ग सहित रतलाम मण्डल के मजदूर संघ पदाधिकारियों को बधाई दी।
हमारा संगठन सभी वर्गों के लिये काम करता है-बी.के. गर्ग
मण्डल मंत्री बी.के. गर्ग ने कहा यह संगठन की बहुत बड़ी जीत है मण्डल के सभी कर्मचारियों की जीत है हमने कर्मचारियों की जायज़ मांगों के लिये यह हड़ताल करी थी जिसमें सभी का सहयोग व समर्थन मिला । हमारा संगठन सभी वर्गों के लिये काम करता है और अन्याय के खिलाफ हमेशा आवाज उठाता रहेगा ।
मज़दूर संघ की 10 सूत्री मांगे जो मंजूर की गई
10% इंटेक कोटा की कार्यवाही की जायेगी, अप्रेंटिसों के स्टायफंड में संशोधन किया जायेगा, मंडल रेल कार्यालय में कर्मचारियों के लिये पेय जल व्यवस्था, ट्रेकमेन ग्रेड 1 में 15मार्च तक पदोन्नति दी जायेगी, स्पाऊस ग्राउंड पर कार्यमुक्त करने पर सहमति बनी, स्थानीय रेल आवासों की उचित मरम्मत, रख रखाव व मण्डल के इंस्टीटयुट्स का बेहतर रखरखाव, गार्ड रेन्कर कोटा चयन की कार्यवाही की जायेगी, रतलाम यातायात विभाग में स्टेशन ग्रेड पे 4600/-, गार्ड(पेसेन्जर) व एस.एस.ई केरीज व वेगन में पदोन्नति की जायेगी, अन्य मण्डलों से पी.पी/ ट्रेकमेन कर्मचारियों को रतलाम मण्डल के लिये कार्यमुक्त किया जाएगा, विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (जी.डी.सी.ई) विसंगतियों की जांच कर रद्द किया जाएगा ।
ये रहें मौजूद
इस अवसर पर केंद्रीय कार्यकारीणी सदस्य कैलाश नागदा,गौरव संत, हिमांशु पेटारे,गौरव ठाकुर,आशाराम मीणा,दीपक गुप्ता,राजेन्द्र चौधरी,इमरान खान,मनीष जोशी,नवनीत कुशवाह,संजय यादव,योगेश पाल, महेंद्र राठौर,नवीन पाल,अशोक टंडन, मनोज खरे,विकास राठौर,राकेश पांडे, राजेश बन्तोडिया सहित अन्य मौज़ूद रहे ।