खबरगुरु (भोपाल) 5 अप्रैल 2020 । कोरोनावायरस के बढ़ते मरीजों के मद्देनजर अब भोपाल भी पूरी तरीके से लॉक डाउन रहेगा। उल्लेखनीय है कि गत दिनों सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। सरकार ने बतौर एहतियात यह कदम उठाया है। सड़क पर कोई भी व्यक्ति घूमत मिलने पर गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि यह आदेश आज रात 12 बजे यानी से लागू हो जाएगा। इसे अगले आदेश तक लागू रखा जाएगा। भोपाल में अब तक 18 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। शनिवार को करौंद मंडी के एक सब्जी व्यापारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद भोपाल की सभी सब्जी मंडियों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
व्यापारी किसानों से सब्जी आदि खरीद कर नगर निगम के माध्यम से बिक्री करेंगे। किराना दुकान और अन्य दुकानों को दी गई छूट समाप्त कर दी गई है। अधीकृत होम डिलीवरी के अतिरिक्त अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी। केवल दवाई दुकान ही खुली रहेंगी। होम डिलीवरी, दूध पार्लर और मेडिकल दुकान इस दौरान खुले रहेंगे।