प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ की यात्रा पर आएंगे। प्रधानमंत्री केदारपुरी में कई पुननिर्माण परियोजनाओं की आधारशीला रखेंगे जिसमें आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि का नवीनकरण भी शामिल है जो 2013 में आई विनाशकारी बाढ़ में तबाह हो गया था। आपको बता दें कि 2013 में प्राकृतिक आपदा केदारनाथ धाम को काफी नुकसान पहुंचा था.
पीएम यहां केदारपुरी में पुनर्निर्माण के करीब 5 प्रोजेक्ट की शुरुआत भी करेंगे.मंदाकिनी और सरस्वती नदी पर बने घाट और मंदिर की सुरक्षा के लिए बनी सुरक्षा दीवार और मंदिर तक जाने के रास्ते का उद्घाटन करेंगे
हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी राज्यपाल के के पॉल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अधिकारी करेंगे जिसके बाद वह हिमालयन मंदिर जाएंगे।