खबरगुरु (रतलाम) 23 अप्रैल 2020। कोटा राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जिले के 36 बच्चे सकुशल रतलाम लाए गए हैं। उनको वाहनों द्वारा अपने घरों को पहुंचाया गया है। इनमें रतलाम के अलावा जावरा, ताल, आलोट, पिपलोदा, रावटी के बच्चे सम्मिलित हैं। बसों से जिले के माननखेड़ा चेकपोस्ट पहुंचने पर बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। चिकित्सकों द्वारा उनका मेडिकल चेकअप किया गया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की पहल पर कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देशन में विद्यार्थियों को लेने के लिए दल गया था।
श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देशानुसार सभी बच्चों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। समझाईश दी गई कि सभी अपने घर पहुंचे और 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहें। चेक पोस्ट पहुंचने पर जिले के छात्र-छात्राओं के नाम, पता आदि जानकारी दर्ज की गई। बच्चों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड करवाया गया।