खबरगुरु (भोपाल/रतलाम ) 16 अप्रैल 2020। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 987 पहुंच गया है। मध्य प्रदेश के 52 में से 24 जिलों में फैल चुका है कोरोना संक्रमण। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश की जनसंख्या करीब 7.26 करोड़ है। जिन 24 जिलों में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है, उनमें करीब 4.29 करोड़ लोग रहते हैं। इस बीमारी के 80 प्रतिशत से ज्यादा मरीज इंदौर और भोपाल में हैं। कोरोना संक्रमण से हॉट स्पॉट बने इंदौर में 591, जबकि भोपाल में 168 मरीज हो गये है। इस वायरस ने इंदौर और भोपाल को बुरी तरह प्रभावित किया है।
कोराना से मध्य प्रदेश में अब तक 53 मौत
कोरोना संक्रमण से मध्य प्रदेश में अब तक 53 लोगों की मौत हुई है, जिनमें इंदौर में 37, उज्जैन में 6, भोपाल में 5, खरगोन में 3 और छिंदवाड़ा एवं देवास में 1-1 मौत हुई है।
इन्होने कोरोना को हराया
मध्य प्रदेश में 45 लोगो ने कोरोना को हराया। इनमें इंदौर में 27, भोपाल में 4, उज्जैन में 3, खरगोन में 2, जबलपुर में 5, शिवपुरी और ग्वालियर में 2-2 मरीज कोरोना को हराकर घर जा चुके हैं।
रतलाम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हुई
रतलाम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। रतलाम में कोरोना से संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से ऊपर बढ़ा है, अब तो कोरोना संक्रमण का ये ग्राफ डरा रहा है। सिर्फ 2 दिनों मे ही 11 मरीज बढ़ गए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश के सभी जिलों के संक्रमित क्षेत्रों में बिल्कुल ढिलाई न बरती जाए। उन्होंने कहा कि संक्रमित क्षेत्र से एक भी व्यक्ति अंदर-बाहर नहीं जाना चाहिए।सभी अधिकारियों से कहा कि वे लोग भी अपनी तबीयत का पूरा-पूरा ध्यान रखें। साथ ही, समस्त डॉक्टर, पुलिस कर्मी तथा व्यवस्था में लगे हुए अमले के स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखा जाए। सभी को बारी-बारी से विश्राम दिए जाने की व्यवस्था भी की जाए।