खबरगुरु (भोपाल) 9 दिसंबर। अनुकंपा नियुक्ति पाने वाले कर्मचारियों को सरकार ने एक मौका और दिया है। इन कर्मचारियों को अब चार साल में कंप्यूटर पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। यदि चौथे साल भी परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की, तो सरकार फिर उन्हें बर्दाश्त नहीं करेगी और सेवाएं समाप्त कर देगी। इस संबंध में मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।
आंकड़े एक हफ्ते में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए
विभाग ने सभी विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त और कलेक्टरों से ऐसे कर्मचारियों की जानकारी मांगी है, जो टाइपिंग परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए और उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। विभाग ने ऐसे दो साल के आंकड़े एक हफ्ते में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
3 साल का अवसर दिया, फिर भी ज्यादातर कर्मचारी उत्तीर्ण नहीं
सरकारी कर्मचारी की मृत्यु होने पर उनके स्वजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने का प्रावधान है। सहायक ग्रेड-तीन के पद पर नियुक्ति के लिए कंप्यूटर डिप्लोमा तथा कंप्यूटर टाइपिंग दक्षता प्रमाण पत्र अनिवार्य है, जो कर्मचारी पहले से टाइपिंग में दक्ष नहीं हैं, उन्हें सरकार दक्षता प्राप्त करने के लिए तीन साल का अवसर देती है। इसके बाद भी ज्यादातर कर्मचारी उत्तीर्ण नहीं हो पाते हैं। इस नियम में सामान्य प्रशासन विभाग ने संशोधन कर दिया है। अब टाइपिंग दक्षता के प्रयासों को देखते हुए नियोक्ता अधिकारी संबंधित कर्मचारी को एक साल का अतिरिक्त समय दे सकेंगे। चौथे अवसर में भी कर्मचारी पास नहीं हुआ तो संबंधित की सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी।