खबरगुरु (भोपाल) 08 दिसम्बर। मध्य प्रदेश में आगामी समय में होने वाले नगरीय निकाय के चुनाव में महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष को सीधे जनता चुनेगी। कैबिनेट बैठक में लिए गए इस फैसले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इससे अब मतदाता अध्यक्ष व महापौर के लिए सीधे वोट डाल सकेंगे। शिवराज कैबिनेट ने एक साल पहले कमलनाथ सरकार के वक्त लिए गए फैसले को पलट दिया है।
कमलनाथ ने मुख्यमंत्री रहते हुए मेयर और पालिका अध्यक्ष चुनने का अधिकार जनता की बजाय पार्षदों को सौंप दिया था। इसके पीछे तर्क दिया गया था कि यही लोकतांत्रिक तरीका है । शिवराज सरकार का कहना है कि लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है। इसलिए मेयर और पालिका अध्यक्ष चुनने का अधिकार भी जनता के पास ही होना चाहिए।