खबरगुरु (रतलाम) 7 अक्टूबर। रतलाम पुलिस ने अवैध पिस्टल के विक्रय में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल भी जब्त की है।
बुधवार को पुराने कंट्रोल रूम पर सीएसपी हेमंत चौहान ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने अवैध हथियार के मामले में फरार आरोपी धम्मू उर्फ़ धर्मेंद्र पिता बद्रीलाल वर्मा 29 वर्षीय निवासी सुभाष नगर रतलाम को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर उसके द्वारा रेल की पटरी के पास छिपाकर रखी गई पिस्टल भी जप्त की गई है।
मुखबिर की सूचना पर 19 सितम्बर को हुई थी गिरफ़्तारी
एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बाकरवाल के मार्गदर्शन में थाना डीडीनगर पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर 19 सितम्बर 20 को त्रिवेणी मेला ग्राउण्ड के पास से आरोपी धर्मा उर्फ धर्मेन्द्र 29 वर्ष निवासी नयापुरा रतलाम, संतोष उर्फ शुभम उम्र-22 वर्ष निवासी हाट की चौकी रतलाम को एक देशी पिस्टल व दो जिंदा राउण्ड के गिरफ्तार किया गया। आरोपी धर्मा उर्फ धर्मेन्द्र द्वारा उक्त पिस्टल मोहित निवासी हाट की चौकी रतलाम से खरीदना बताया था।
10 हजार रुपये में खरीदी थी पिस्टल
आरोपी मोहित को गिरफ्तार कर पूछताछ करते उक्त पिस्टल धम्मू उर्फ धर्मेन्द्र निवासी सुभाषनगर से 15 हजार रुपये में खरीदना बताया था। जिस पर से आरोपियों के विरुद्ध थाना डीडीनगर पर धारा-25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस के अनुसार दिनांक 21 सितम्बर को बाजना बस स्टैंड मल्टी के पास से आरोपी ऋतिक 21 वर्ष निवासी सिलावटों का वास रतलाम, सोनू उर्फ शुभम 20 वर्ष निवासी धीरज शाह नगर से एक देशी पिस्टल व एक जिंदा राउण्ड के गिरफ्तार किया गया, जिस पर से आरोपियों के विरुद्ध थाना डीडीनगर पर अपराध धारा-25(1)बी आर्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी ऋतिक द्वारा उक्त पिस्टल व जिंदा राउण्ड धम्मू उर्फ धर्मेन्द्र निवासी सुभाषनगर रतलाम से 10,000/- रुपये में खरीदना बताया था।
घटना के बाद से फरार था आरोपी धम्मू उर्फ धर्मेन्द्र
आरोपी धम्मू उर्फ धर्मेन्द्र वर्मा घटना दिनांक से फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में कल दिनांक 06.10.20 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी धम्मू उर्फ धर्मेन्द्र निवासी सुभाषनगर रतलाम को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से हिकमत अमली से पूछताछ करते आरोपी मोहित एक पिस्टल व दो जिंदा राउण्ड व आरोपी ऋतिक बाली को एक पिस्टल व एक जिंदा राउण्ड बेचना व एक पिस्टल अपने पास होना बताया। पकडे जाने के डर से सागोद रोड रेल्वे पटरी के पास छुपा कर रखना बताया। जिस पर से आरोपी के मेमो पर से एक देशी पिस्टल जप्त की गयी है।
आपराधिक पृष्टभूमि
आरोपी धम्मू उर्फ धर्मेन्द्र के विरुद्ध थाना स्टेशन रोड पर मारपीट का एक व हत्या के प्रयास का एक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय विचाराधीन है।
गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी धम्मू उर्फ धमेन्द्र – 24 वर्ष निवासी सुभाषनगर रतलाम ।
जब्त सामग्री
एक देशी पिस्टल व आरोपी धम्मू उर्फ धर्मेन्द्र द्वारा पूर्व में आरोपी मोहित, ऋतिक को बेची गयी दो पिस्टल व तीन जिंदा राउण्ड पूर्व में जप्त किये गये है।
इनकी रही भूमिका
उक्त कार्यवाही में थाना इंचार्ज उनि मुकेश सस्तिया, उनि अमित शर्मा, प्र.आर.प्रदीप शर्मा, आर.अवधेश परमार, आर. विशाल सेन व नायाराण जादौन, बबलु मईडा, महेश ठाकरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।