खबरगुरु (रतलाम) 10 दिसम्बर। रतलाम में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। इस महामारी ने हाहाकार मचा रखा है। यह वायरस विकराल रूप धारण करता जा रहा है। 24 घंटे में गुरूवार को 29 नए केस आए। नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3594 हो गई।
जनसंपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लैब से प्राप्त रिपोर्ट में रतलाम के हाट रोड़ के 58 वर्षीय पुरुष 80 फिट रोड के 58 वर्षीय पुरुष 53 वर्षीय महिला बरबढ़ रोड के 31 वर्षीय पुरुष स्टेशन रोड की 62 वर्षीय महिला सिविल हॉस्पिटल जावरा की 25 वर्षीय महिला रतलाम विनोबानगर की 60 वर्षीय महिला गांधी नगर की 70 वर्षीय महिला पैलेस रोड के 40 वर्षीय पुरुष तक्षशिला परिसर के 55 वर्षीय पुरुष सनसिटी के 53 वर्षीय पुरुष ग्राम हल्दूनी के 47 वर्षीय पुरुष रतलाम लक्ष्मी नगर के 24 वर्षीय पुरुष इंदिरा नगर के 44 वर्षीय पुरुष डीआरपी लाइन की 40 वर्षीय महिला शास्त्री नगर के 32 वर्षीय पुरुष ग्राम बड़ायला सरवन के 55 वर्षीय पुरुष 14 वर्षीय बालिका शास्त्री नगर के 57 वर्षीय पुरुष टीआईटी रोड के 42 वर्षीय पुरुष स्टेशन रोड के 54 वर्षीय पुरुष दीनदयाल नगर के 38 वर्षीय पुरुष 64 वर्षीय महिला 67 वर्षीय पुरुष जिला चिकित्सालय ऑर्थोपेडिक वार्ड के 15 वर्षीय बालक ग्राम अयाना के 15 वर्षीय बालक ग्राम परवलिया की 22 वर्ष की महिला ढोढर की 25 वर्ष की महिला ग्राम धत रावदा की 21 वर्षीय युवती के सैंपल पॉजिटिव है। कुल पॉजिटिव सैंपल 29 है।