ख़बरगुरु (नई दिल्ली) 25 फरवरी । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा का मंगलवार को दूसरा दिन है। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका औपचारिक स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने महात्मा गांधी को राजघाट पर श्रद्धांजलि दी और परिसर में पौधारोपण किया। ट्रंप हैदराबाद हाउस पहुंच गए हैं जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी द्वीपक्षीय वार्ता शुरू हो गई है। दोनों देशों के बीच कई समझौते पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि ट्रेड डील को लेकर हैदराबाद हाउस में मोदी और ट्रप के बीच वार्ता में दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच “इतिहास के झिझक” पर काबू पा लिया जाएगा।मंगलवार को 300 करोड़ डॉलर की डील साइन हो सकती है। इसमें हेलिकॉप्टर डील, डिफेंस डील समेत अन्य समझौते शामिल हो सकते हैं। अमेरिका और भारत के बीच पांच समझौतों पर हस्ताक्षर करने की संभावना है। ट्रम्प और मोदी के बीच वार्ता में व्यापार सुगमता से लेकर मातृभूमि सुरक्षा तक व अंतरिक्ष सहयोग पर भी समझौता हो सकता है।