Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

सीएम का रतलाम दौरा: 30 सितंबर तक जिले में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने का दिलाया संकल्प, वैक्सीनेशन के लिए आई महिला के हाथ पर सीएम ने लगाई आई एम वैक्सीनेटेड की मुहर

खबरगुरु (रतलाम) 26 अगस्त। सीएम शिवराजसिंह चौहान आज अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महा वैक्सीनेशन कार्यक्रम में शामिल होने गुरुवार को हेलीकॉप्टर से रतलाम पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में सितम्बर तक 18 वर्ष से ऊपर की आयु के शत-प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगा दिया जाएगा। इसमें कोई कसर नहीं छोडेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान गुरुवार को रतलाम के बरबड स्थित विधायक सभागृह में कोविड वैक्सीनेशन कार्य में सहयोग करने वालों के सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने रतलाम में मेडिकल कालेज की स्थापना की, इसका लाभ न केवल रतलाम जिले बल्कि मंदसौर, नीमच, झाबुआ आदि आसपास के जिलेवासियों को भी कोरोना काल में उपचार के लिए मिला है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में हमने बहुत कष्ट भोगा है, अब हमको सतर्क रहना है, कोरोना से बचना है तो सावधानी रखना पडेगी। दूसरा उपाय शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन है। कोरोना से सुरक्षा कवच चाहिए तो एकमात्र उपाय है टीकाकरण।

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि रतलाम में अभी 70 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ है, 30 प्रतिशत शेष बचे हैं। जिले में 7.34 लाख लोगों को प्रथम डोज लगा है, जबकि 11 लाख 1 हजार लोगों को प्रथम डोज लगना है। दूसरा डोज 1 लाख 40 हजार लोगों को लगा है। उन्होंने रतलामवासियों से आह्रान किया कि कोई भी पहला डोज लगवाकर निश्चित न हो जाए। पहले के बाद दूसरा डोज लगवाना भी जरुरी है। सुरक्षा कवच के लिए कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगवाना जरुरी है जो पहले डोज से बचे हैं वे पहला डोज लगवाएं और जिन्होंने पहला डोज लगवाया है वे दूसरा डोज भी अवश्य लगवा लें। कोरोना संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है, परन्तु दोनों डोज वैक्सीन लगने के बाद संक्रमण की गंभीरता कम हो जाएगी। किसी के परिवार में यदि कोई शेष बचा हो तो उसे भी दोनों डोज वैक्सीन के लगवाएं।

महिला निर्मला के हाथ पर सीएम ने लगाई आई एम वैक्सिनेटेड की सील

सीएम ने रतलाम के अलकापुरी कम्युनिटी हॉल और लायंस हॉल स्थित टीकाकरण केन्द्रो पर पहुंचकर लोगो से मुलाकात की। अलकापुरी कम्युनिटी हॉल पर वैक्सीनेशन के लिए आई महिला निर्मला के हाथ पर आई एम वैक्सिनेटेड की सील लगाई। वही बड़बड़ में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया ।

आई एम वैक्सिनेटेड की सील लगाते सीएम
[box type=”shadow”]

कुल्हड़ में चाय पी और कहा खूब मेहनत करो और खूब आगे बढ़ो

स्वयं सहायता समूह के स्टॉल रुक कर चाय का आनंद लेते सीएम

सीएम शिवराज सिंह चौहान रतलाम शहर के अलकापुरी कम्युनिटी हॉल में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करने के बाद परिसर में लगी स्टॉल पर चाय का स्वाद भी लिया। यहां उन्होंने स्वसहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की। जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर ने महिलाओं के स्वयं समूह द्वारा जिला पंचायत चलाए जा रहे रेस्टोरेंट के बारे में भी मुख्यमंत्री को जानकारी दी। सीएम ने कुल्हड़ में चाय पी और तारीफ करते हुए कहा की मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती, खूब मेहनत करो और खूब आगे बढ़ो।

[/box] [box type=”shadow”]

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदौरियासांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक शहर चेतन्य काश्यपविधायक ग्रामीण दिलीप मकवानाविधायक जावरा डा. राजेन्द्र पाण्डेयजिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा,राजेन्द्रसिंह लुनेरा भी मंचासीन थे।

पूर्व विधायक संगीता चारेल, जितेन्द्र गेहलोत, प्रदीप उपाध्याय, मथुरालाल डामोर, धूलजी चौधरी, निमिष व्यास, सीमा टांक, के.के. सिंह कालूखेडा, शैलेन्द्र डागा, नारायण मईडा, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, जिला पंचायत सीईओ  मीनाक्षीसिंह, अपर कलेक्टर जमुना भिडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. इन्द्रजीत बाकलवाल, सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया।  

[/box]
Share This Post

admin

Related Posts

Read also x

error: Content is protected !!