Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

आज की युवा पीढ़ी को संस्कारवान् बनाना हम सबकी की जरूरत : महासति डॉ कुमुदलता 

आज की युवा पीढ़ी को संस्कारवान् बनाना हम सबकी की जरूरत : महासति डॉ कुमुदलता 

जैन दर्शन विश्व् का महान दर्शन मे से एक : केबिनेट मंत्री कश्यप

खबरगुरू (रतलाम) 11 अप्रैल। आज हमे हमारी युवा पीढ़ी को संस्कार वान बनाना है, इस के लिए हमे अपने बच्चो को धर्म से जोडते हुए संस्कार शिविरो मे भेजना पड़ेगा । इस की शुरुवात हमे अपने घर ओर समाज से करना होगी । उक्त विचार जैन दिवाकर स्मारक पर रत्नपुरी की धरा पर आयोजित महामंगल कारी अनुष्ठान के अवसर पर अनुष्ठान आराधिका, ज्योतिष चन्द्रिका डॉ साध्वी कुमुदलताजी मा सा ने कही ।

पूज्या महासती जी ने कहा की हम प्रवचन ओर भाषण रोज सुनते है मगर आत्मसात नही करते है, हमे इस के साथ साथ अनुष्ठान सप्ताह मे एक बार जरूर करना चाहिए ताकी हम अपने जीवन का कल्याण कर सके ।

इस अवसर पर पूज्य महासती महाप्रज्ञा जी, साध्वी पदमकीर्ति जी, साध्वी राजकीर्ति जी ने अनुष्ठान मे महामंत्रो की आराधना कराते हुए अपने सुमधुर वाणी ओर भजनो से सभा को भाव विभोर करते हुए गुरु के प्रति आस्था वान बनने की सलाह दी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप उपस्तिथ थे ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री कश्यप ने कहा की जैन दर्शन विश्व के महान दर्शनो मे से एक दर्शन है, इसको आज देश के साथ साथ पुरा विश्व मान रहा है । भगवान महावीर के सिद्धांतो पर चलते हुए हमे अपने साथ साथ जग ओर प्राणी मात्र का कल्याण भी करना है ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते समाज रत्न महेन्द्र बोथरा ने कहा की आज रतलाम का अहोभाग्य है की हमे पूज्या महासतिया जी के सानिध्य मे महामंगलकारी अनुष्ठान करवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इतने कम समय मे पूरे समाज के साथ साथ नवयुवक मंडल, बहु मंडल , महिला मंडल ने पूरे तन्मयता से कार्यक्रम को सफल बनाया । आपने कहा की हम लोग तो सिर्फ कार्यक्रम की रूप रेखा बनाते है मगर उस को सार्थक पुरा समाज मिलकर करता है ओर नाम हमारा होता है, इस के लिए पुरा समाज साधुवाद का पात्र है । आपने कार्यक्रम मे अपना अतिथ्य प्रदान करने के लिए केबिनेट मंत्री श्री कश्यप का विशेष आभार माना ।

कार्यक्रम मे केबिनेट मंत्री श्री काश्यप का श्री वर्धमान जैन श्रावक संघ नीमचौक की ओर से इन्दर मल जैन, महेन्द्र बोथरा, महेन्द्र चाणादिया, ललित पटवा, अमृत कटारिया, सुरेश कटारिया, फकीरचंद सोनी विनोद् कटारिया, फकीरचंद सोनी, आशीष डागी, सौरभ बोथरा, अरिहंत बोराना, वीरेंद्र कटारिया, आदि ने सम्मान किया गया । साथ हि कार्यक्रम को जावरा से अभय सुराणा, निम्बाहेड़ा से कमलेश ढेलावत, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष आशीष कटारिया ने भी सम्बोधित किया । इस अवसर पर पूज्या महासतिया जी ने अपना अक्षय तृतीय के पारना करवाना का लाभ निम्बाहेड़ा श्री संघ को दिया । महामंगलकारी अनुष्ठान के अवसर पर मध्यप्रदेश के केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी पूज्या महासतिया जी के दर्शन का लाभ लेने एक दिन पूर्व पधारे थे । कार्यक्रम के लाभार्थी शांताकुमारी इन्दरमल जेन परिवार, कमलादेवी बसंतिलाल पटवा परिवार, सिरेकुवार बापूलाल जी बोथरा परिवार, मगनबाई मोतीलाल डागी परिवार ने लिया। कार्यक्रम् का संचालन गुणवंत मालवी ने किया ओर आभार संघ रत्न इन्दरमल जैन वकील साहब ने माना । उक्त जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी नीलेश बाफना ने दी ।

Share This Post

Dr. Himanshu Joshi

2009 से पत्रकारिता में सक्रिय होते हुए वर्तमान में खबरगुरू डॉट कॉम में संपादक की भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है। रतलाम प्रेस क्लब में 2022-2024 में उपाध्यक्ष का दायित्व।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read also x

error: Content is protected !!