खबरगुरू (नई दिल्ली) 9 मई। भारत और पाकिस्तान के बीच अब खुली जंग छिड़ गई है। पाकिस्तान ने गुरुवार देर शाम भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाब में पलटवार करने की कोशिश की, लेकिन जबरदस्त नुकसान झेलना पड़ा । F-16 सहित उसके कई फाइटर प्लेन मार गिराए गए।
पाकिस्तान की तरफ से एलओसी से लेकर पूरे इंटरनेशनल बॉर्डर पर हमास स्टाइल में हमला किया गया। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पूरी मुस्तैदी और सटीकता के साथ इसका जवाब दिया। इतना ही नहीं सैन्य तंत्र ने पाकिस्तान की तरफ से दागे गए लगभग सभी ड्रोन्स , मिसाइलों और रॉकेट्स को इंटरसेप्ट करके हवा में ही नष्ट कर दिया गया। भारत ने पाकिस्तान के पहले हमले के जवाब में लाहौर, कराची और रावलपिंडी में HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम भी तबाह कर दिया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना प्रमुख के साथ बैठक करेंगे। जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायुसेना प्रमुख एपी सिंह, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान रक्षा मंत्रालय मौजूद रहेंगे।
भारत के साथ चल रहे सैन्य टकराव के कारण पीसीबी ने शुक्रवार को पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुए मैचों को यूएई स्थानांतरित करने का फैसला किया।
चंडीगढ़ में सायरन बजे
भारत के चंडीगढ़ शहर में शुक्रवार सुबह सायरन बज रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सायरन हमले की आशंका के चलते बज रहे हैं। प्रशासन ने लोगों को सलाह दी है कि वे घरों के अंदर ही रहें और बालकनी या छत पर न जाएं।