ऐक्टर कमल हासन ने अब राजनीति के मैदान में आने का संकेत दे दिया है और इसके लिए उनकी तैयारी भी लगातार जारी है। कमल लगातार जाने-माने ऐक्टिविस्ट्स से मिल रहे हैं और वह सार्वजनिक तौर पर भ्रष्टाचार और पल्यूशन के मुद्दों पर भी बोल चुके हैं।
पिछले शनिवार को कमल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करने वाले चेन्नै स्थित एनजीओ अरप्पोर इयक्कम के ऐक्टिविस्टों से मुलाकात की थी। उन्होंने बैठक में राज्य में बढ़ रहे भ्रष्टाचार और उस पर नकेल कसने के मुद्दे पर चर्चा की थी। उन्होंने आरटीआई से जानकारी जुटाने के माध्यम पर भी दिलचस्पी से जानकारी ली।
अरप्पोर के संयोजक जयाराम वेंकटेशन ने कहा, ‘कमल को चेन्नै आई हॉस्पिटल में घूस के मामले को उजागर करने के हमारे काम की जानकारी थी। उन्होंने इस संबंध में हमारे विडियो देखे थे।’