खबरगुरु (रतलाम) 7 जून । देश में गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक में गर्मी और लू की दोहरी मार पड़ रही है। शुक्रवार को रतलाम में तापमान 45 के पार पहुँच गया। शुक्रवार को अधिकतम तापमान ने 45.1 डिग्री के आंकड़े को छू गया। दोपहर में लू का असर रहा।गर्मी ऐसी की कुलर और एसी भी ठंडक नही दे पा रहे है। शुक्रवार को तो गर्मी ने रेकार्ड ही तोड़ दिया। जून में सबसे गर्म दिन रहा। पिछले साल गर्मी ने अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे तापमान मई में 46 डिग्री था परंतु जून में पारा 45 डिग्री के पार पहुँच कर रिकॉर्ड बना रहा है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 2-3 दिन मौसम गर्म रह सकता है। मानसून भी 20 जून के बाद आने के आसार है। गर्मी के साथ बिजली भी प्रभावित रही और लोगो को गर्मी के साथ बिजली ने भी परेशान किया।
हालांकि दोपहर 4 बजे तेज आंधी चलने से गर्मी में थोड़ी बहुत राहत मिली पर ये सिलसिला कुछ ही देर चला। कुछ ही देर में धूप ने गर्मी बाद दी।