ख़बरगुरु ( नई दिल्ली) : बहुत जल्द वॉट्सऐप अपने उपयोगकर्ताओ को नए फ़ीचर के साथ अपडेट देने वाला है । नए अपडेट में ग्रुप कॉलिंग का फीचर आने वाला है। मशहूर मेसेजिंग ऐप के लेटेस्ट iOS बीटा वर्जन में यह फीचर देखा गया है। जिसकी मदद से वो एक-दूसरे से और बेहतर तरीके से जुड़ पाएंगे। कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है की एंड्रॉयड के लेटेस्ट बीटा वर्जन में ग्रुप वॉयस कॉल्स फीचर लाया जाएगा।
WABetaInfo के अनुसार, व्हाट्सएप में आगामी ग्रुप कॉलिंग फीचर के बारे में जानकारी आईफोन के लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.17.70 में कोड से प्राप्त हुई है. रविवार को WABetaInfo ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि आईओएस में ग्रुप कॉल फीचर के बारे में कोड के जरिए जानकारी उपलब्ध है. पहले सिर्फ इस फीचर के मिलने की अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन अब इस बात की पुष्टि हो गई है. व्हाट्सएप में फिलहाल ये फीचर हिडेन है. ट्वीट में आगे बताया गया था कि वॉयस कॉल के बारे में कई जानकारियां उपलब्ध है लेकिन वीडियो कॉलिंग फीचर के बारे में सिर्फ इस कोड के जरिए ही जानकारी मिलती है. यही वजह है कि अभी इस बात की पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है.
सिर्फ इतना ही नहीं, व्हॉट्सएप में मैसेज रिकॉल फीचर को भी जोड़े जाने की रिपोर्ट्स लगातार सामने आई हैं, इस फीचर की मदद से यूजर्स मैसेज भेजने के कुछ सेकेंड्स में ही मैसेज को वापस यानी की रिकॉल कर सकेंगे. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि व्हॉट्सएप में ये दोनों फीचर्स एक साथ आ सकते हैं.