रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में पकड़े गए छात्र के सहपाठियों ने आरोप लगाया है, कि वह वह बहुत ही बदमाश और उद्दंड किस्म का छात्र है. पकड़े गए छात्र का एक साल से मानसिक इलाज चल रहा है.
उसके सहपाठियों का आरोप है कि वह हमेशा मारपीट पर उतारू रहता था. स्कूल बैग में चाकू लाता था. इतना ही नहीं स्कूल में पोर्न फिल्म भी देखता था. वहीं सोहना के पॉश डिफेंस कॉलोनी इलाके में स्थित 11वीं कक्षा के आरोपी छात्र के घर के बाहर ताला लटका हुआ पाया गया.
नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर उसके सहपाठियों ने बताया कि “आरोपी नाबालिग उद्दंड है.” “स्कूल में भी अशिष्ट व्यवहार करता था. वह अपनी उम्र के सामान्य लड़कों से अधिक भारी है.” “इतना ही नहीं वह छोटी-छोटी बातों पर दूसरे छात्रों पर हाथ उठाने को तैयार रहता था.” “वह पढ़ाई और खेल में भी ठीक नहीं था”
इसलिए कर दी हत्या
सीबीआई का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी चाकू ले जाते दिखाई दिया है. उसने टॉयलेट में जाकर मोबाइल पर पोर्न फिल्म देखी. उसी समय उसकी नजर प्रद्युम्न ठाकुर पर पड़ी. उसने चाकू निकाला और प्रद्युम्न का गला काटकर उसकी हत्या कर दी. इस दौरान प्रद्युम्न का यौन शोषण नहीं हुआ था.
बस कंडक्टर अशोक कुमार को क्लीनचिट:
सीबीआई को बस कंडक्टर अशोक कुमार के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल के मुताबिक,”बस कंडक्टर अशोक कुमार के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है.”
जिस दिन यह घटना हुई उसी दिन गुरुग्राम पुलिस ने स्कूल के बस कंडक्टर अशोक कुमार को अपराध के संदेह में गिरफ्तार कर लिया था। एजेंसी को यौन हमले का कोई साक्ष्य भी नहीं मिला है।
आरोपी कि सजा
बोर्ड ने कहा है कि सीबीआई अफसर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ही आरोपी छात्र से पूछताछ कर सकेंगे. इसके बाद आरोपी छात्र को ऑब्जर्वेशन में भेज दिया जाएगा. सीबीआई की मांग है कि आरोपी को बालिग मानते हुए इस जघन्य अपराध के लिए फांसी की सजा दी जाए, लेकिन इसे कोर्ट को तय करना है.