दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि दिल्ली की आबो-हवा में सांस लेने वाले लोग बिना सिगरेट पिये ही कई सिगरेट के बराबर धुआं अपने फेफड़ों के अंदर ले रहे हैं. जाहिर इतना खतरनाक प्रदूषण कई प्रकार की बीमारियों को भी जन्म दे रहा है. आपको बता दें कि मालूम हो कि दिल्ली में प्रदूषण की मुख्य वजह यहां की सड़कों और आसपास इलाकों में जारी निर्माण कार्य से निकलने वाली धूल है. दिल्ली में 38 प्रतिशत प्रदूषण इस धूल की वजह से है. हालांकि अक्टूबर-नवंबर महीनों में हरियाणा और पश्चिमी यूपी के इलाकों में पराली के धुएं की वजह से भी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता है.
बढ़ते प्रदूषण के चलते उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में प्रशासन ने डाबर और भूषण स्टील समेत 65 फैक्ट्रियां बंद करा दी हैं. वहीं गाजियाबाद में रविवार तक आठवीं तक के सभी स्कूल भी बंद रहेंगे। गाजियाबाद जिला अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने बताया है कि जिले की सभी मुख्य सड़कों पर पानी का छिड़खाव भी किया जा रहा है, ताकि स्मॉग से निपटने में कुछ राहत मिल सके. उन्होंने यह भी बताया है कि प्रशासन ने छोटे निर्माण कार्य रोकने का भी अनुरोध किया है.