उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए अयोध्या से प्रचार अभियान शुरू करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है, “रामवके बगैर भारत में कोई काम नही हो सकता” राम को आस्था का प्रतिक बताते हुए उन्होंने कहा- “राम भारत की आस्था के केंद्र बिंदु है” सीएम ने कहा कि अयोध्या की अपनी पहचान है। सात पवित्र नगरियों में पहली पुरी है, अयोध्या जहां पहली बार नगर निगम का चुनाव है। इसलिए पहली सभा भी अयोध्या में हो रही है। हम अयोध्या में हैं, अयोध्या के अनुरूप जयघोष भी होना चाहिए। जय श्रीराम से भाषण का आगाज हुआ।सीएम योगी ने श्रीश्री रविशंकर द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए मध्यस्था किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर किए जाने वाले प्रयासों का हम स्वागत करते हैं। बता दे चुनाव तीन चरणों में 22 ,26 और 29 नवंबर को होंगे
सीएम योगी आदित्यनाथ: राम के बगैर भारत में कोई काम नही हो सकता
Prev post
खेत में मिली युवक की लाश