उज्जैन। जून माह में इंदौर के एक व्यक्ति का उज्जैन स्टेशन पर बैग चोरी हो गया था जिसमें मोबाइल, कपड़े, नकदी कुल 15 हजार की चोरी हुई थी। जीआरपी ने इस मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया और 400 रुपये बरामद करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि सुनील पिता ग्यारसीलाल निवासी नंदानगर इंदौर का 28 जून को रेलवे स्टेशन पर बैग चोरी हो गया था जिसमें मोबाईल, कपड़े, 800 रुपये नकद आदि 15 हजार का सामान रखा था। सुनील ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसकी जांच के बाद पुलिस ने चोरों की तलाश प्रारंभ की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुन्नालाल पिता चुन्नीलाल मोंगिया (50) निवासी ग्राम बनी तलेन और राजू पिता भूरालाल (19) निवासी तलेन को गिरफ्तार किया गया। दोनों बदमाशों से पूछताछ के बाद पुलिस ने 400 रुपये बरामद किये और कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। बदमाशों का कहना था कि बैग चोरी के बाद उन्होंने कपड़े और मोबाइल फेंक दिये थे।