खबरगुरु (इंदौर) 19 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री बने ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा गुरुवार को निकलेगी। बुधवार को भाजपा के तमाम पदाधिकारी,कार्यकर्ता और विभिन्न समितीओं के प्रभारियों ने तैयारियों का अवलोकन किया। सिंधिया में रथ में सवार होकर निकलेंगे। यह यात्रा 18 किमी की रहेगी।
नगर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जन आशीर्वाद यात्रा के रूप में आमजन के बीच पहुंचेंगे सिंधिया
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सुबह करीब 9 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। यहां वे राजामाता स्व. विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वरिष्ठजनों से मिलेंगे। इसके बाद करीब 10 बजे रेसीडेंसी कोठी पर पत्रकारों से चर्चा करेंगे। इसके बाद यात्रा शुरू होगी। सिंधिया इंदौर नगर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जन आशीर्वाद यात्रा के रूप में आमजन के बीच पहुंचेंगे।यात्रा में भाजपा के स्थानीय वरिष्ठ नेता सहित जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।
[/box] [box type=”shadow”]इन मार्गों से गुजरेगी यात्रा
यात्रा जीपीओ चौराहे से प्रारंभ होगी। इसके बाद यात्रा जीपीओ चौराहे से प्रारंभ होकर छावनी, जगन्नाथ स्कूल, अग्रसेन चौराहा, विक्रम टावर, टावर चौराहा, सिंधी कालोनी, जबरन कालोनी, कलेक्टर चौराहा, महूनाका, गंगवाल बस स्टेण्ड चौराहा, राज मोहल्ला, अंतिम चौराहा, बडागणपति, महावीरबाग से पुन: बडागणपति, जिन्सी चौराहा, जूना रिसाला, स्मृति टाकीज, रामबाग चौराहा, नगर निगम चौराहा, चिकमंगलूर चौराहा, भंडारी मिल ब्रिज, कालका माता मंदिर, मालवा मिल मुक्तिधाम, सुभाष नगर चौराहा, परदेशीपुरा चौराहा, तीन पुलिया, सांई मंदिर, पाटनीपुरा चौराहा से, अटल द्वार, एल.आई.जी चौराहा से लिंकरोड होते हुए रिंगरोड कॉर्नर से खजराना चौराहा तक पहुंचेगी। खजराना गणेश मंदिर में पूजन व दर्शन के पश्चात यात्रा का समापन खजराना गणेश मंदिर पर होगा।
[/box]