ख़बरगुरु (नई दिल्ली) 25 फरवरी । दिल्ली के ब्रह्मपुरी और मौजपुर इलाके में तीसरे दिन भी पत्थरबाजी और हिंसक प्रदर्शन जारी है। आज सुबह ही कुछ इलाकों में उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। रविवार से शुरू हुई हिंसा में अब तक एक हेड कांस्टेबल समेत सात लोगों की मौत हो चुकी है।पूर्वोत्तर दिल्ली के कुछ इलाकों में फिर से हिंसा हुई है। भीड़ ने पथराव किया है और बंद दुकानों में तोड़फोड़ की गई है। गौतम गंभीर ने बड़ा देते हुए कहा कि वो चाहें कपिल मिश्रा हों या कोई और हो, चाहे वो किसी भी पार्टी का हो अगर किसी ने भड़काऊ भाषण दिया है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
इस मामले को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी में हालात की समीक्षा की। शाह हालात पर चर्चा के लिए उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री और सियासी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। इसमें पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, दिल्ली विधानसभा में नेता-प्रतिपक्ष रामबीर सिंह बिधूड़ी और अन्य मौजूद हैं।