खबरगुरु (रतलाम) 25 जून। मध्य प्रदेश में गांव की सरकार यानी पंचायतों के लिए तीन चरणों में से एक प्रथम चरण के लिए मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। रतलाम के ग्राम पंचायत कछालिया में पुरुषों के साथ महिलाओं में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है। यहां सुबह 7 बजे से ही मतदाता लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। पहले चरण में 88 ग्राम पंचायतों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। जबकि दूसरे चरण का चुनाव 1 जुलाई और तीसरे चरण का चुनाव 8 जुलाई को होगा। मतदान प्रक्रिया में किसी तरह की बाधा ना पहुंचे उसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
ग्राम पंचायत कछालिया मतदान केंद्र क्रमांक 141
सुबह 2 घंटे 7 से 9 तक तक 538 मतदाताओं में से 60 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया है जिसमें 31 महिला और 29 पुरुष शामिल है। ग्राम पंचायत कछालिया मतदान केंद्र क्रमांक 141 में सुबह 9 बजे तक 11% वोटिंग हो चुकी हैं।