Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

होली : रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें , जिले में सुरक्षा को लेकर रतलाम पुलिस है चौकन्नी

खबरगुरू (रतलाम) 8 मार्च : होली पर्व को शांति पूवर्क मनाने के लिए शहर व पूरे जिले में पुलिस भी चौकन्नी है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इसके तहत नॉर्थन रेलवे ने नई दिल्ली, वाराणसी, लखनऊ से नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। 

रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने खबरगुरू डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि जिले में पुलिस भी मुस्तेद है कोई दुर्घटना न हो इसके लिये पुलिस बल तैयार है। हालांकि रतलाम पुलिस द्वारा होटल एवं लॉज पर रूकने वालो पर भी पूरी नजर रहती है । एसपी ने कहा की विभाग पूरी तरह से सतर्क है और जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को भी कोई संदिग्ध वस्तु या कोई  गतिविधियां दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचित कर पुलिस मित्र बने।

रेलवे ने भी होली के समय यात्रीयो की सुविधा को देखते हुए होली स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है ।

मुंबई सेंट्रल/नई दिल्ली (एसी सुपर फास्ट)
09005 नंबर ट्रेन 01.03.2019 से 22.03.2019 के बीच हर शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल और नई दिल्ली के बीच चलेगी। वहीं ट्रेन नंबर 09006 (02.03.2019 से 23.03.2019) नई दिल्ली से ट्रेन मुंबई सेंट्रल के बीच चलेगी। यह सिर्फ वडोदरा और कोटा पर ही रुकेगी।

आनंद विहार/लखनऊ (होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन)
आनंद विहार से ट्रेन नंबर 04414 हर मंगलवार और गुरुवार (12.03.2019 से 21.03.2019) को चलेगी। लखनऊ से 04413 ट्रेन हर बुधवार और शुक्रवार को 13.03.2019 से 22.03.2019 तक चलेगी। यह ट्रेन बीच में गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशन पर रुकेंगी।

आनंद विहार/माता वैष्णो देवी (होली स्पेशल एसी एक्सप्रेस ट्रेन)
ट्रेन नंबर 04401 (11.03.2019 से 21.03.2019) हर सोमवार और गुरुवार को आनंद विहार से चलेगी। वहीं ट्रेन नंबर 04402 हर मंगलवार और शुक्रवार 13.03.2019 से 22.03.2019 वैष्णो देवी से आनंद विहार के बीच चलेगी। ये ट्रेनें गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, जम्मू और उधमपुर पर रुकेगी।

नांगल धाम/लखनऊ (होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन)
नांगल धाम से ट्रेन नंबर 04502 हर सोमवार को (11.03.2019 से 18.03.2019) के बीच चलेगी। वहीं लखनऊ से ट्रेन नंबर 04501 (12.03.2019 से 19.03.2019) हर मंगलवार को वापस आएगी। रूप नगर, चंडीगढ़, अंबाला केंट, जगाधारी, सहारनपुर, मुरादाबाद और बरेली इसके स्टॉप होंगे।

बठिंडा/वाराणसी
10.03.2019 से 24.03.2019 से हर रविवार को ट्रेन नंबर 04998 बठिंडा से वाराणसी आएगी। वहीं ट्रेन नंबर 04997 (11.03.2019 से 25.03.2019) हर सोमवार को वाराणसी से चलेगी। रामपुरा फूल, बामला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला छावनी, जगाधरी, सहारनपुर, रुड़की, लस्कर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और सुल्तानपुर में यह रुकेगी।

माता वैष्णो दैवी/वाराणसी
ट्रेन नंबर 04612 हर रविवार (10.03.2019 से 24.03.2019) के बीच माता वैष्णो देवी कटरा से वाराणसी के लिए चलेगी। 04622 ट्रेन नंबर हर मंगलवार और शुक्रवार को 12.03.2019 से 26.03.2019. चलेगी। उधमपुर, जम्मू तवी, पठानकोट छावनी, जालंधर छावनी, लुधियाना, अंबाला छावनी, लुधियाना, अंबाला छावनी, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुल्तानपुर पर रुकेगी।

Share This Post

admin

Related Posts

Read also x

error: Content is protected !!