कोलंबिया में तीन दिनों के अभियान में करीब 400 ड्रग्स-रोधी अधिकारियो ने लगभग 2,300करोड मूल्य की 12 टन कोकेन ज़ब्त की है। इसे जमीन में दबाकर, केले के पत्तो में छिपकर रखा गया था। राष्ट्रपति जुआन मैनुएल सेंटोसा ने बताया की 40 वर्षो से अधिक के ड्रग्स-रोधी अभियान में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स ज़ब्त हुई है।