निति आयोग के सीईओ अमिताभ कान्त ने कहा है की अगले 3-4 वर्षो में डेबिट, क्रेडिट व एटीएम कार्ड की टेक्नोलॉजी बेकार हो जायेगी और वित्तीय लेनदेन मोबाइल से होंगे। बकौल अमिताभ, “भारत दुनिया का एकमात्र देश है जहा करीब 1 अरब बायोमेट्रिक डेटा के साथ-साथ मोबाइल नंबर और बैंक खाते उपलब्ध है और इससे कई बदलाव आएंगे”