मंगलवार सुबह उत्तरी दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. वहीं पूर्वी दिल्ली में रिमझिम बारिश के चलते मौसम ने मिजाज बदला और एक बार फिर से लोगों को ठंड का एहसास करा दिया. मौसम विभाग ने सोमवार को ही दिल्ली में सर्दी बढ़ने और हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया था. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को पारा 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा था जो औसत से दो डिग्री कम था. यहां अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
कश्मीर घाटी में भी शीतलहर से राहत नहीं मिली. पूरे जम्मू कश्मीर में न्यूनतम तापमान हिमांक के नीचे रहा. लद्दाख के कारगिल में पारा शून्य से 18.8 डिग्री सेल्सियस नीचे तक चला गया. सोमवार को पंजाब एवं हरियाणा के कई हिस्से शीतलहर की चपेट में रहे . वहींकश्मीर एवं हिमाचल में ऊंची जगहों पर तापमान जमाव बिंदु से कम रहा था.
ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर में आया मौसम का बदलाव पिछले कुछ दिनों में उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बदले मौसम का असर है. नोएडा में हल्की बारिश देखने को मिली. यहां पहले से ही लोगों को लंबा ट्रैफिक जाम झेलना पड़ रहा था अब बारिश ने लोगों की मुश्किल को और बढ़ा दिया है.