Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

Independence Day: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में किया ध्वजारोहण, जनता के नाम दिया यह संदेश

खबरगुरु (भोपाल) 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहणकर सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। सीएम ने यहां परेड़ की सलामी ली और इसके पहले शौय स्मारक में अमर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित किए। उन्होंने जनता के नाम संदेश में कहा कि आज भारत स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव भारत के गौरवशाली इतिहास, वैभवशाली वर्तमान और शक्तिशाली भविष्य के निर्माण का उत्सव है। भारत की आजादी का यह 75वां वर्ष लोकतंत्र के महोत्सव का वर्ष है, अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता का वर्ष है। देश के लिए कुछ कर गुजरने का वर्ष है, भारत की एकता और अखंडता के प्रति समर्पण का वर्ष है। एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प की सिद्धि का वर्ष है।

प्रदेश में बनाई जाएगी 2 हजार KM नई सड़क

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2 हजार KM नई सड़क बनाई जाएगी। 1.22 करोड़ लोगों को घर पर पानी उपलब्ध कराया जाएगा। प्रदेश में 2 हजार मेगावाट बिजली बनाएंगे। सभी सरकारी भवन सौर ऊर्जा से रोशन होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 1100 करोड़ किसानों के खाते में राशि डाली है। सबको पक्का मकान देंगे। 2.50 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बना दिया गया है।

कोविड प्रबंधन के लिए हमारी रणनीति के 5 स्तंभ हैं

सीएम ने कहा, पिछले साल जब सारे विश्व को कोरोना संक्रमण ने अपनी चपेट में लिया, तब सरकार के अथक प्रयासों और जनता के सहयोग से हमने कोरोना की पहली लहर से जंग जीती। पहली लहर के बाद लगा कि कोरोना समाप्त हो गया है, लेकिन कोरोना इस वर्ष फिर बदले स्वरुप में आया। कोविड प्रबंधन के लिए हमारी रणनीति के 5 स्तंभ हैं। आईडेन्टिफिकेशन, टेस्टिंग, आईसोलेशन, ट्रीटमेंट एवं वैक्सीनेशन। सुनियोजित रणनीति, त्वरित निर्णय और साझे प्रयासों के चलते मध्य प्रदेश, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर नियंत्रण पाने में भी सफल रहा।

हंसते-हंसते प्राण न्यौछावर कर दिए सेनानियों ने

मुख्यमंत्री ने कहा, मध्य प्रदेश की धरती से जुड़े चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मीबाई, रामप्रसाद बिस्मिल, टंट्या भील, भीमा नायक, शंकर शाह, रघुनाथ शाह, सआदत खां, रानी अवंतीबाई, कुंवर चैनसिंह, हिरदे शाह, राणा बख्तावर सिंह, ठाकुर रणमत सिंह और खाज्या नायक जैसे अनेक सेनानियों ने हंसते-हंसते प्राण न्यौछावर कर दिए। प्रदेश की माटी के ऐसे सभी शहीदों के जन्म स्थल, कर्म स्थल एवं बलिदान स्थलों पर आजादी का अमृत महोत्सव धूम-धाम से मनाया जाएगा। राष्ट्र निर्माण के जिन सपनों के साथ अमर शहीदों ने अपना सब कुछ देश के लिए कुर्बान कर दिया, उन्हीं सपनों को साकार करने की दिशा में हमें कदम बढ़ाना है।

Share This Post

admin

Related Posts

Read also x

error: Content is protected !!