Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

रतलाम: जिले में कोरोना नियंत्रण के लिए विशेष रणनीति के तहत कार्य किया जाएगा- सीएम शिवराज सिंह चौहान, सीएम आएंगे रतलाम, कोरोना नियंत्रण की करेंगे समीक्षा

खबरगुरु (रतलाम) 11 मई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार शाम वीसी लेकर रतलाम जिले में कोरोना नियंत्रण की विशेष रूप से समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि रतलाम जिले में कोरोना नियंत्रण के लिए विशेष रणनीति के तहत कार्य किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे शीघ्र ही रतलाम आ कर कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे। रतलाम एनआईसी कक्ष में इस अवसर पर जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती मीनाक्षी सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता, राजेंद्र सिंह लुनेरा, मनोहर पोरवाल, महेंद्र कटारिया, तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

[box type=”shadow”]

एक-दो दिनों में 30 या 40 कंसंट्रेटर रतलाम पहुंच जाएंगे

वीसी में मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि कोरोना नियंत्रण के लिए जनता का सहयोग लेते हुए परिश्रम के साथ अधिकारी कार्य कर स्थिति को नियंत्रण में लाएं इस दौरान मुख्यमंत्री ने विधायक डॉ राजेंद्र पांडे से चर्चा की। विधायक डॉ पांडे ने मुख्यमंत्री से अधिक संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों की मांग की। इस पर बताया गया कि आगामी एक-दो दिनों में 30 या 40 कंसंट्रेटर रतलाम पहुंच जाएंगे। विधायक डॉ पांडे ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिले के जावरा में 88 लाख रुपैया सहयोग राशि एकत्रित की गई है जिससे आगामी 15 या 20 मई तक ऑक्सीजन प्लांट चालू कर दिया जाएगा इसके अलावा उक्त राशि से अन्य व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं जावरा अक्सीजन प्लांट से होम आइसोलेटेड मरीजों को सिलेंडर भर कर दिए जाने की व्यवस्था भी रहेगी।

[/box]

[box type=”shadow”]

कोरोना नियंत्रण के लिए जिले में सख्ती से कदम उठाए जा रहे हैं- कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम

मुख्यमंत्री को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा रतलाम जिले की वर्तमान कोरोना स्थिति से अवगत कराया गया। कलेक्टर ने बताया कि कोरोना नियंत्रण के लिए जिले में सख्ती से कदम उठाए जा रहे हैं। जिसके परिणाम अति शीघ्र सकारात्मक रूप से सामने आएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का प्रसार रोकने के लिए कर्फ्यू जैसी सख्ती की गई है। ग्रामीणों में अब जागरूकता भी आई है। जिले में ऑक्सीजन उपलब्धता भी अच्छी स्थिति में हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज में बेड क्षमता बढ़ाई जाएं, जिससे वहां भर्ती के लिए आने वाले मरीज निराश होकर नहीं लौटे। उन्हें वहां भर्ती होकर अच्छा उपचार मिले। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री को बताया कि आगामी दो-तीन दिनों में मेडिकल कॉलेज में बेड क्षमता और बढ़ा दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि आवश्यकता अनुसार जिले में छोटे कोविड केयर सेंटर भी विभिन्न स्थानों पर चालू किए जाएं। जिससे मरीजों को अतिरिक्त रूप से भर्ती होने की सुविधा मिल सके। मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी से भी चर्चा की गई।

[/box]

Share This Post

admin

Related Posts

Read also x

error: Content is protected !!