Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

रतलाम: दो महिला थाना प्रभारी का हौसला, आधी रात को दबंगों के चंगुल से छुड़ाया अपहृत पुरुष को

रतलाम: दो महिला थाना प्रभारी का हौसला, आधी रात को दबंगों के चंगुल से छुड़ाया अपहृत पुरुष को

🔴 मामला महिला-पुरुष के अपहरण का

🔴 नौ आरोपी गिरफ्तार, पांच की तलाश

खबरगुरू (रतलाम) 14 फरवरी। थाना दीनदयाल नगर रतलाम मे कनेरी रोड हरथली फण्टा रतलाम पर आरोपियों द्वारा महिला व उसके साथी के अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया था। जिस पर थाना दीनदयाल नगर पर अपराध क्रमांक 125/2024 धारा 341,146, 294,323,365,506 भादवि दर्ज किया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देर रात पुरुष को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़वाया। बुधवार सुबह महिला महिला भी मिल गई। इस मामले में पूरी रात कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे में नौ आरोपियों को धरदबोचा। पांच फरार आरापियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने अपहरण में उपयोग किए गए चार पहिया वाहन भी जब्त कर लिया है।

दरअसल बीते दिनों रतलाम के कनेरी रोड हरथली फंटे पर आरोपियों द्वारा एक महिला एवं उसके साथी का अपहरण किया गया था। लोकेशन के आधार पर शिवगढ़ थाना टीआई देर रात गांव कपासिया पहुंची। यहां पर सरपंच के भाई के एक मकान में भगत वसुनिया उम्र 28 वर्ष निवासी कांगसी को बंधक बना रखा था। रात करीब 1 बजे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बंधक को दबंगों के चंगुल से छुड़वाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात कार्रवाई के दौरान शिवगढ़ एवं सरवन की महिला  थाना प्रभारी मौजूद रही। कार्रवाई के दौरान दबंगों द्वारा हंगामा भी किया गया।

मामले का खुलासा करते हुए बुधवार दोपहर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि आरोपियों व अपहृता की तलाश के लिए निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदर्शन में दीनदयाल नगर रतलाम थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिह गडरिया के नेतृत्व में थाना दीनदयाल नगर रतलाम की टीम बनाकर आरोपियों व अपहृता की तलाशी में लगाया गया। पुलिस द्वारा अपहरण किए गए महिला एवं पुरुष की खोज में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। साइबर एवं मुखबिरो से प्राप्त जानकारी के आधार पर 14 आरोपियों में से 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पांच आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

पत्रकारवार्ता में जानकारी देते एसपी

गिरफ्तार आरोपी

1. जितेंद्र पिता मनजी जाति भाभर निवासी ग्राम कांगशी थाना शिवगढ जिला रतलाम
2- बद्रीलाल पिता कालु कटारा निवासी पलसोडी जिला रतलाम
3- जीवन पिता देवा निनामा निवासी ग्राम कांगशी थाना शिवगढ जिला रतलाम
4- समरथ पिता बाबु भाभर निवासी कांगशी थाना शिवगढ जिला रतलाम
5- मनजी पिता उकार जाति भाभर कांगशी थाना शिवगढ जिला रतलाम
6- राजेश पिता कैलाश जाति भाभर निवासी कागंशी थाना शिवगढ जिला रतलाम
7- उकार पिता थावरा भाभर निवासी कांगशी थाना शिवगढ जिला रतलाम
8. धनजी पिता उकार जाति भाभर निवासी कांगशी थाना शिवगढ जिला रतलाम
9- रेशम बाई पति मनजी भाभर निवासी कांगशी थाना शिवगढ जिला रतलाम

फरार आरोपी

1.समरथ पिता सुखराम भाभर निवासी ग्राम कांगशी थाना शिवगढ जिला रतलाम
2.मुकेश पिता सुखराम भाभर निवासी कांगशी थाना शिवगढ जिला रतलाम
3. पुनमचंद पिता कमजी निवासी कांगशी थाना शिवगढ जिला रतलाम
4.मदन पिता जीवणा निवासी कांगशी थाना शिवगढ जिला रतलाम
5. जीवन पिता देवा निनामा निवासी ग्राम कांगशी थाना शिवगढ जिला रतलाम

जप्त सामग्री

01.महिन्द्रा बोलेरो क्रमांक MP70B0134

सराहनीय भूमिका-

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी दीनदयाल नगर सुरेन्द्र सिंह गडरिया, निरी. लीला सोलंकी थाना प्रभारी थाना शिवगढ, निरी. नीलम चौंगड थाना प्रभारी थाना सरवन , उनि. शान्तिलाल चौहान,उनि. कान्तिलाल सोनार्थी, उनि. आर. के. चौहान, प्र.आर. 577 मनोज पाण्डेय, प्र.आर.338 नवीन पटेल, प्र. आर. 589 अंकलेश्वर पाटीदार, प्र. आर. 24 जगदीश दायमा, प्र.आर. 511 जयेन्द्रसिह राठौर, आर.788 दीपकसिंह, आर. 621 धीरज यादव, आर. 1009 सुनिल राठौड, आर. 1168 नरेन्द्र मुनिया, आर. 321 टीकमसिह, आर. 702 जितेन्द्र शक्तावत,आर 572 आशिक मंसूरी, सैनिक 1086 नरेन्द्र सिसौदिया तथा सायबर सेल रतलाम के प्र.आर. मनमोहनसिंह एवं आर. विपुल भावसार तथा थाना दीनदयाल नगर टीम का सराहनीय योगदान रहा।

 

Share This Post

Dr. Himanshu Joshi

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read also x

error: Content is protected !!