Categories

Post Widget 1

Heath Tips

  • In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a
  • Fringilla vel, aliquet nec, vulputateDonec pede justo,  eget, arcu. In enim justo, rhoncus ut, imperdiet a, venenatis vitae, justo.Nullam dictum felis eu pede mollis pretium.

LIVE यूपी चुनाव- यूपी की 49 सीटों और मणिपुर की 38 सीटों पर वोटिंग शुरू

LIVE यूपी चुनाव- यूपी की 49 सीटों और मणिपुर की 38 सीटों पर वोटिंग शुरू

गोरखपुर (खबर गुरू) 04 मार्च 2017 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के छठे चरण में आज 49 सीटों और मणिपुर की 38 सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम पांच बजे तक चलेगी | छठे चरण में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ के अलावा नेपाल से सटे महराजगंज और कुशीनगर के साथ-साथ गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मउ तथा बलिया जिलों की 49 सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा. इस चरण में भाजपा के हिन्दुत्ववादी नेता सांसद योगी आदित्यनाथ के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर और माफिया-राजनेता मुख्तार अंसारी के क्षेत्र मउ तथा केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र के संसदीय क्षेत्र देवरिया में चुनाव पर खास नजर रहेगी.EVM खराब
सलेमपुर विधान सभा से धरमेर के बूथ संख्या 293 कंट्रोल यूनिट खराब है। देवरिया के बूथ संख्या 68 करमाजीतपुर, 78 पाननकुंडा, पथरदेवा विधानसभा के बूथ संख्या 223 देवकुआं भाटपार रानी के बूथ संख्या 304 के गौतुहवा,  रामपुर कारखाना के बूथ संख्या 334 असना, 314 भरौली , खैरटिया पथरदेवा विधानसभा के हेतमपुर में मशीन की खराबी के चलते मतदान शुरु नहीं हो सका।
कुशीनगर जिले के तमकुहीराज विधानसभा के बूथ संख्या 142 प्राथमिक विद्यालय पुरानी तमकुही में ईवीएम खराब। अब तक मतदान शुरू नही हो पाया।

635 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
छठे चरण में 77 लाख 84 हजार महिलाओं समेत करीब एक करोड़ 72 लाख 86 हजार 327 मतदाता 63 महिलाओं सहित कुल 635 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसके लिए 10 हजार 820 मतदान केंद्र तथा 17 हजार 926 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. इनमें से 1,186 मतदान केंद्रों को संवेदनशील माना गया है. मतदान को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस तथा केंद्रीय बल तैनात किया गया है.

मणिपुर में 168 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर में पहले चरण के चुनाव के लिए 1,643 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इस चरण में कुल 168 उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे, जिनकी किस्मत का फैसला 19,02,562 मतदाता करेंगे. इस मतदाताओं में 9,28,562 पुरुष और 9,73,989 महिलाएं हैं, जबकि नए मतदाताओं की संख्या 45,642 है.

Share This Post

admin

Related Posts

Read also x

error: Content is protected !!